जिंदर महल ने बैकलैश में रैंडी ऑर्टन को हराने के बाद WWE चैंपियनशिप को लम्बे समय तक बनाए रखने में कामयाबी पाई है। इंडो कैनेडियन रैसलर ने ढेर सारे पीपीवी इवेंट्स में हिस्सा लिया है और अपना WWE टाइटल बचाने में सफल रहे हैं। लेकिन उन्हें ऐसा कर पाने के लिए सिंह ब्रदर्स और द ग्रेट खली की जरूरत पड़ी है। हार्डकोर रैसलिंग फैंस जिंदर महल के चैंपियंस बने रहने से खफा हैं और उनका मानना है कि यह प्रो रैसलिंग बिज़नेस के लिए एक तमाचा है। काफी लोगों का कहना है की सिर्फ जिंदर की कद काठी और बॉडी के कारण WWE उन्हें पुश कर रही है। आइए नज़र डालते हैं उन 5 स्टोरीलांइस पर जो जिंदर महल का WWE चैंपियनशिप क्रम खत्म कर सकतीं हैं...
बाहरी दखल
WWE के लिए सबसे अच्छा तरीका होगा कि जिंदर के मैच में बाहरी दखल कर उन्हें हराया जाए। महल अपने सभी मुकाबले इसी अंदाज़ में जीतें हैं और WWE उनका पैंतरा उनपर ही इस्तेमाल कर सकती है। उन्हें रुसेव जैसे स्टार के साथ बुक किया जा सकता है और वह उन्हें क्लीन हरा सकते हैं। इसके बाद हर चैंपियनशिप मैच में आकर रुसेव दखल दे सकते हैं और जिंदर इससे अपना मैच और टाइटल हार सकते हैं। यह जिंदर से चैंपियनशिप छीनने का सबसे अच्छा तरीका होगा।
ट्रिपल थ्रेट या फेटल 4 वे
WWE ने जिंदर महल को एक कायर हील चैंपियन के रूप में स्थापित किया है। इसलिए यह जरुरी होगा कि उनके ट्रिपल थ्रेट या फेटल 4 वे मैच में बुक किया जाए। WWE को पहले महल को दो या तीन ट्रिपल थ्रेट मैच में डालना होगा और उन्हें जीत दिलानी होगी। और जब बड़ा पीपीवी का इवेंट आएगा तो कोई अन्य रैसलर जिन्दर महल को पिनफॉल से हराकर उनसे WWE टाइटल ले सकता है।
बैरन कॉर्बिन
WWE को महल से टाइटल लेने के लिए लम्बी रणनीति बनाई होगी। WWE बेरन कॉर्बिन और जिंदर महल के बीच लॉन्ग टर्म प्रोग्राम करा सकता है। हालांकि वुल्फ को बैकस्टेज हीट मिलने की खबरें आ रही हैं लेकिन WWE को कॉर्बिन जैसे युवा स्टार की सख्त जरूरत है। जिंदर महल की कॉर्बिन के साथ लम्बी फिउड चलाया जा सकता है और दोनों ही के बीच की फिउड को पीपीवी में ले जाकर महल को हराकर कॉर्बिन नए स्टार हो सकते हैं।
डॉल्फ ज़िगलर 2.0
खबरें हैं कि WWE डॉल्फ ज़िगलर के कैरक्टर को फिर से बनाने की देख रही है और ज़िगलर के पास टैलेंट की कोई कमी नहीं है, जिससे यह सही निर्णय भी नज़र आता है। ज़िगलर का बैक ग्राउंड बेहद अच्छा है और उनके पास हील के रूप में माईक स्किल्स भी अच्छी हैं। WWE एक तीर से दो निशाना साध सकती है और मॉडर्न डे महाराजा को हराकर ज़िगलर WWE चैंपियनशिप जीत सकते हैं।
शिंस्के नाकामुरा
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि शिंस्के नाकामुरा की बुकिंग WWE में बेहद खराब तरीके से की है। WWE को नाकामुरा को टाइटल पिक्चर में डालने की जरूरत है। नाकामुरा के पास वह सबकुछ है जो एक चैंपियन में होना चाहिए। जिंदर महल ने बतौर चैंपियन अच्छा काम किया है लेकिन फैंस उन्हें पसंद नहीं करते और महल से चैंपियनशिप लेने का बेस्ट तरीका उन्हें नाकामुरा के खिलाफ फिउड में बुक करने का होगा, जिसमें नाकामुरा महल को क्लीन तरीके से हराते हैं। लेखक: जॉन पैन, अनुवादक: मनु मिश्रा