ट्रिपल थ्रेट या फेटल 4 वे
WWE ने जिंदर महल को एक कायर हील चैंपियन के रूप में स्थापित किया है। इसलिए यह जरुरी होगा कि उनके ट्रिपल थ्रेट या फेटल 4 वे मैच में बुक किया जाए। WWE को पहले महल को दो या तीन ट्रिपल थ्रेट मैच में डालना होगा और उन्हें जीत दिलानी होगी। और जब बड़ा पीपीवी का इवेंट आएगा तो कोई अन्य रैसलर जिन्दर महल को पिनफॉल से हराकर उनसे WWE टाइटल ले सकता है।
Edited by Staff Editor