मंडे नाइट रॉ में डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस में से जो भी चैंपियनशिप जीतेगा, उसका ड्राफ्ट में सबसे पहला चुना जाना तय हैं। अगर WWE स्मैकडाउन को लेकर सही में चिंतित है, तो उनके लिए इससे अच्छा मौका कोई और नहीं ही सकता। किसी को याद है, जब स्मैकडाउन को रॉ के जितना महत्व दिया गया हो, या उससे ज्यादा मनोरंजक बनाया हो? शायद यह 2001-02 में हुआ था, जब स्मैकडाउन में द रॉक, ब्रॉक लैसनर, कर्ट एंगल और द अंडरटकर शामिल थे और उसकी जनरल मैनेजर थी स्टेफनी मैकमैहन। उस समय WWE का सबसे बड़ा प्राइज़ स्मैकडाउन में था और उसी की बदौलत हमें ब्रॉक लैसनर और गुरेरो जैसे चैम्पियन मिल सके। WWE चैम्पियन को अगर सबसे पहले ड्राफ्ट किया जाता है, तो उससे शो को काफी बूस्ट मिलेगा।
Edited by Staff Editor