अगर किसी टीम को तोड़ने की ज़रूरत हैं, तो वो है द क्लब। एजे स्टाइल्स से बैकस्टेज सब खुश हैं और उन्हें जिस ब्रैंड में भी भेजा जाएगा, वो उसे आगे जरूर लेकर जाएंगे। एजे स्टाइल्स को द क्लब से अलग कर दिया जाए, तो क्लब का क्या होगा। यह तीनों साथ में हमेशा ही अच्छे लगते हैं। क्या ड्राफ्ट की रात फिन बैलर को भी उसी ब्रैंड में ड्राफ्ट किया जाएगा, जिसमें गैलोज और एंडरसन होंगे? क्या वो एक टीम के तौर पर जुड़ पाएंगे? क्या सब अच्छा हो पाएगा?
Edited by Staff Editor