WWE में मौजूदा वक्त के 5 सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स

#1 सिज़ेरो

youtube-cover

इस लिस्ट में नंबर 1 ऐसा रैसलर है जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा होगा कि वह सबसे ताकतवर रैसलर्स की लिस्ट में होगा। लेकिन जब ताकत की बात आती है तो इस बात में कोई दोराय नहीं है कि सिज़ेरो रोस्टर में सबसे स्ट्रॉन्ग एथलीट हैं। सिज़ेरो के पास न सिर्फ ताकत है बल्कि वह काफी एथलेटिक भी हैं और उन्हें कंपनी का सबसे मजबूत रैसलर माना जाता हैं। रिंग के अंदर एयर प्लेन स्विंग्स करने वाले स्विस रैसलर की वर्क आउट रूटीन बेहद इम्प्रेसिव है।

App download animated image Get the free App now