WWE दिग्गज हल्क होगन द्वारा की गई 5 बड़ी गलतियां

superstars-eric-bischoff-and-hulk-hogan-1422176667-1503458308-800

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि हल्क होगन अब तक के सबसे आइकोनिक रैसलर हैं। ऐसे लोग जो प्रोफेशनल रैसलिंग के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते और रैसलिंग शब्द को सुनते हैं तो उनके दिमाग में जो पहला नाम आता है वो हल्क होगन का ही रहता है। आख़िरकार वे पॉप कल्चर के एक सच्चे आइकॉन थे और यूनाइटेड स्टेटस में रैसलिंग को सबसे पहले गोल्डन ऐज में पहुंचाने का बहुत कुछ श्रेय उन्हें ही जाता है। हल्क के बिना कोई हल्कनमेनिया नहीं होती और न ही रैसलिंग में पॉप कल्चर होता जिसने इस स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट को नेशनल और फिर इंटरनेशनल स्तर तक पहुंचा दिया। हम यहां हल्क होगन द्वारा की गयी 5 ऐसी ही बेवकूफी भरी गलतियों का जिक्र करने जा रहे हैं जिसकी वजह से रैसलिंग इंडस्ट्री में गेम चेंजर माने जाने वाले इस आइकॉन को इस दुनिया से बाहर इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी।

Ad

# 5 एरिक बिशोफ के साथ TNA में जाना 2000 के मध्य तक एक ऐसा लम्बा दौर गुजारने के बाद जिसने उनके लिए वास्तव में कुछ खास नहीं रहा, होगन 2009 में TNA में लौट आये और जनवरी 2010 से स्क्रीन पर भी नजर आने लगे। जब तक वो TNA में आये तब तक TNA के प्रोडक्ट में काफी बदलाव होने शुरू हो चुके थे जिनमें से कुछ ने कंपनी को जबर्दस्त नुक्सान पहुंचाया। TNA में होगन का समय पूरी तरह से प्रभावहीन साबित हुआ। TNA में होगन के डेब्यू को बहुत ज्यादा तवज्जो देने के बावजूद इसने उनके लिए और साथ ही TNA के लिए भी कुछ भी अच्छा नहीं किया। # 4 मिस्टर अमेरिका का गिमिक mr-america-1503458363-800 2003 में हल्क होगन के क्रिएटिव डायरेक्शन ने उस समय एक हैरतअंगेज मोड़ लिया जब वे मास्क पहने हुए एक कैरेक्टर "मिस्टर अमेरिका" के रूप में नजर आने लगे। यह बिलकुल साफ़ था कि "मिस्टर अमेरिका" के रूप ये हल्क होगन ही थे और WWE ने भी इस तथ्य को छुपाने की कोशिश कभी नहीं की। "मिस्टर अमेरिका" हल्क होगन का ही ट्रेडमार्क रहे एंट्री म्यूजिक का प्रयोग करता था और यहां तक कि वे होगन के पुराने प्रतिद्वंदी रहे "रौडी" रोड़ी पाइपर के साथ ही उलझे। इस पूरी स्टोरीलाइन में मिस्टर अमेरिका ने स्मैकडाउन में अपना कीमती समय बर्बाद कर दिया क्योंकि कोई भी होगन को मास्क में नहीं देखना चाहता था। # 3 उनका एक्टिंग करियर mr-nanny-1503478610-800 होगन का एक्टिंग करियर बेहद निराशाजनक साबित हुआ। उनकी कुछ ही फ़िल्में ही सफल हो सकीं। फिल्म रॉकी के तीसरे पार्ट में उन्होंने काम किया लेकिन इस फिल्म में उनका लीड रोल नहीं था। सबअर्बन कमांडो, मिस्टर नैनी और नो होल्ड्स बार्रेड कुछ ऐसी कमर्शियल फ़िल्में थीं जिनमें उनका लीड रोल था लेकिन ये फ़िल्में फ्लॉप रहीं। # 2 रैसलमेनिया IX में उनकी भूमिका hulk-hogan-wrestlemania-9-1503458504-800 रैसलमेनिया IX को अब तक के सबसे ख़राब इवेंट में से एक माना जाता है। इसमें कई सारी समस्याएं खड़ी हुई थीं और फैसलों को भी सही तरीके से लागू नहीं किया गया था। इसी इवेंट के WWE चैंपियनशिप के लिए हुए एक विवादित मैच के बाद होगन ने योकोजुना को 22 सेकंड में हरा दिया था जिसे लोगों ने पसंद नहीं किया। होगन को मुफ्त में ही वर्ल्ड टाइटल के शॉट के साथ ही जीत भी मिल गयी थी जबकि यह मैच ब्रेट हार्ट और योकोजुना के बीच शुरू हुआ था। यह पहला मौका था जब फैंस को यह पता चला कि होगन अपनी पावर का इस्तमाल करते हुए अपने फायदे के लिए किसी भी मैच के नतीजे को बदल सकते हैं। # 1 उनके सेक्स टेप पर रिकॉर्ड हुई नस्लीय टिप्पणी hulk-hogan-1503458249-800 किसी और बात ने हल्क होगन की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को इतना नुकसान नहीं पहुंचाया जितना कि इस घटना ने। इस टेप में अफ्रीकन अमेरिकन के खिलाफ कुछ बेहद अपमानजनक और नस्लीय कमेंट करते हुए दिखाई दिए और बाद में इसे स्पष्ट करते हुए और भी जहर उगला। उनके यह सभी कमेंट रिकॉर्ड हुए और ऑनलाइन पब्लिश्ड भी कर दिए गए। इस घटना के बाद जल्द ही होगन को WWE से निकाल दिया गया। होगन की पूरी प्रतिष्ठा इस एक घटना ने एक झटके से खत्म कर दी और वे रोल मॉडल से विलेन बन गए। लेखक - एलेक्स पॉडजोर्स्की, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications