2003 में हल्क होगन के क्रिएटिव डायरेक्शन ने उस समय एक हैरतअंगेज मोड़ लिया जब वे मास्क पहने हुए एक कैरेक्टर "मिस्टर अमेरिका" के रूप में नजर आने लगे। यह बिलकुल साफ़ था कि "मिस्टर अमेरिका" के रूप ये हल्क होगन ही थे और WWE ने भी इस तथ्य को छुपाने की कोशिश कभी नहीं की। "मिस्टर अमेरिका" हल्क होगन का ही ट्रेडमार्क रहे एंट्री म्यूजिक का प्रयोग करता था और यहां तक कि वे होगन के पुराने प्रतिद्वंदी रहे "रौडी" रोड़ी पाइपर के साथ ही उलझे। इस पूरी स्टोरीलाइन में मिस्टर अमेरिका ने स्मैकडाउन में अपना कीमती समय बर्बाद कर दिया क्योंकि कोई भी होगन को मास्क में नहीं देखना चाहता था।
Edited by Staff Editor