होगन का एक्टिंग करियर बेहद निराशाजनक साबित हुआ। उनकी कुछ ही फ़िल्में ही सफल हो सकीं। फिल्म रॉकी के तीसरे पार्ट में उन्होंने काम किया लेकिन इस फिल्म में उनका लीड रोल नहीं था। सबअर्बन कमांडो, मिस्टर नैनी और नो होल्ड्स बार्रेड कुछ ऐसी कमर्शियल फ़िल्में थीं जिनमें उनका लीड रोल था लेकिन ये फ़िल्में फ्लॉप रहीं।
Edited by Staff Editor