रैसलमेनिया IX को अब तक के सबसे ख़राब इवेंट में से एक माना जाता है। इसमें कई सारी समस्याएं खड़ी हुई थीं और फैसलों को भी सही तरीके से लागू नहीं किया गया था। इसी इवेंट के WWE चैंपियनशिप के लिए हुए एक विवादित मैच के बाद होगन ने योकोजुना को 22 सेकंड में हरा दिया था जिसे लोगों ने पसंद नहीं किया। होगन को मुफ्त में ही वर्ल्ड टाइटल के शॉट के साथ ही जीत भी मिल गयी थी जबकि यह मैच ब्रेट हार्ट और योकोजुना के बीच शुरू हुआ था। यह पहला मौका था जब फैंस को यह पता चला कि होगन अपनी पावर का इस्तमाल करते हुए अपने फायदे के लिए किसी भी मैच के नतीजे को बदल सकते हैं।
Edited by Staff Editor