किसी और बात ने हल्क होगन की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को इतना नुकसान नहीं पहुंचाया जितना कि इस घटना ने। इस टेप में अफ्रीकन अमेरिकन के खिलाफ कुछ बेहद अपमानजनक और नस्लीय कमेंट करते हुए दिखाई दिए और बाद में इसे स्पष्ट करते हुए और भी जहर उगला। उनके यह सभी कमेंट रिकॉर्ड हुए और ऑनलाइन पब्लिश्ड भी कर दिए गए। इस घटना के बाद जल्द ही होगन को WWE से निकाल दिया गया। होगन की पूरी प्रतिष्ठा इस एक घटना ने एक झटके से खत्म कर दी और वे रोल मॉडल से विलेन बन गए। लेखक - एलेक्स पॉडजोर्स्की, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor