स्कॉट स्टीनर का WWE के साथ दिक्कत
स्कॉट स्टीनर WWE में उतने सफल नहीं हो पाए थे। WCW के पूर्व स्टार मेन इवेंट के पिक्चर में तो आए थे, लेकिन ट्रिपल एच के साथ इशू के चलते उन्होंने कंपनी छोड़ दी। बिग पोपा पंप ने फिर TNA ज्वाइन कर लिया। हालांकि उन्होंने WWE के बारे में बुरी बातें कहना नहीं छोड़ा। उन्हें WWE के हॉल ऑफ़ फेम 2015 में आने से भी बैन कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने सेरेमनी में हल्क होगन को मारने की बात की थी। लेखक : आकाश चिलांकी, अनुवादक : मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor