ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल सही मायने में ग्रेट था। इसमें कुछ बेहद ज़बरदस्त मैचेज हुए जैसे कि इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुआ लैडर मैच, तो वहीं कुछ सरप्राइज़ एंडिंग भी थीं - जैसे कि यूनिवर्सल टाइटल मैच। इस शो के सबसे अद्भुत मोमेंट्स में वो पल थे जब कोरी ग्रेव्स ने कॉमेंट्री पर माइकल कोल और सैक्सटन पर अपने मज़ेदार रिमार्क्स दिए, या रैसलर्स की एंट्री पर अद्भुत पाइरो टेक्निक्स। एक तरफ जहां ये अद्भुत पल थे तो वहीं कुछ ऐसे भी पल थे जिनपर ध्यान नहीं दिया गया। आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसे ही 5 पलों के बारे में जिनपर किसी का ध्यान नहीं गया:
#5 माइकल कोल ने 'स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड कवर जिंक्स' का ज़िक्र किया
गोल्डस्ट इस शो पर 18वें नंबर पर आए और काफी समय तक मैच में रहे। इस दौरान कोल ने उनकी उपस्थिति को सराहा और अगले ही पल गोल्डस्ट एलिमिनेट हो गए। इस बात पर मज़ाक बनाते हुए कोरी ग्रेव्स ने माइकल कॉल पर निशाना साधा तो कोल ने 'स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड कवर जिंक्स' का ज़िक्र किया। अब इसे एक मिथक ही कहेंगे कि जो भी इस कवर पर आता है उसे अपने खेल में कुछ बुरा देखना पड़ता है। अब ये सच है या नहीं, पर कोल द्वारा इस लेजेंड का ज़िक्र करना अच्छा लगा।
#4 बो डैलस और कर्टिस एक्सल को अपनी थीम्स वापस मिलीं
2017 की शुरुआत में डैलस और एक्सल के करियर कमज़ोर पड़ रहे थे, क्योंकि डैलस का बो-लीव वाला गिमिक और एक्सल का सोशल आउटकास्ट्स के साथ गिमिक कुछ ख़ास पसंद नहीं किए जा रहे थे। उसके बाद जुलाई 2017 में ये दोनों मिज़ के साथ जुड़े और उनके मिज़टूराज बनकर आने लगे। तब से लेकर पिछले हफ्ते तक वो मिज़ की थीम पर ही आते थे, भले ही मिज़ हो या नहीं। इसलिए इस रॉयल रंबल में #4 पर आए एक्सल और #15 पर आए डैलस जब अपनी थीम्स पर बाहर आए तो अच्छा लगा।
#3 इलायस की एंट्रेस के दौरान रॉयल गेस्ट्स के बीच हुई गहमागहमी
इलायस के एंट्रेस पर जेद्दाह की ऑडियंस उनके साथ वाक ज़रूर करना चाहती थी, पर इस एंट्रेंस से ज़्यादा ध्यान गया आगे की सीट्स पर बैठे कुछ रॉयल गेस्ट्स के बीच हुई गहमागहमी पर। हुआ कुछ यूं कि जब इलायस एंट्री कर रहे थे तो उस समय आगे की सीट पर बैठे शाही लोगों के बीच किसी बात को लेकर मतभेद हुआ और ऐसा लगा कि वो एक-दूसरे से लड़ने ही वाले हैं, पर आखिरकार सबकुछ ठीक हो गया, और वो अपनी सीट्स पर दोबारा बैठ गए।
#2 प्रेज़ेंटेशन के दौरान हुई मामूली चूक
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आखिरकार सबसे बड़ा रॉयल रंबल मैच जीत ही लिया, पर जब विजेता को सम्मानित करने की बारी आई तो कुछ गलतफ़हमी हो गई। असल में शाही मेहमानों को लगा कि उन्हें स्ट्रोमैन के साइज़ की ट्रॉफी स्ट्रोमैन को देनी है, जबकि वहां मौजूद विंस को ये डर था कि कहीं ट्रॉफी टूट ना जाए इसलिए उन्होंने शाही मेहमानों से स्ट्रोमैन को टाइटल देने के लिए कहा जिसे उन्होंने स्ट्रोमैन को विजेता के पुरस्कार स्वरूप दिया, जिसका रंग हरा था।
#1 क्रिस बेन्वा का नहीं हुआ ज़िक्र
डैनियल ब्रायन और डॉल्फ ज़िगलर इस 50 रैसलर्स वाले सबसे बड़े रॉयल रंबल मैच के पहले दो प्रतियोगी थे। इससे पहले की मैच शुरू होता कॉमेंट्री टीम इस बात पर चर्चा कर रही थी कि कैसे इन दोनों रैसलर्स के लिए मैच के अंत तक बने रहना मुश्किल होगा। इसके बाद कोल ने जिक्र किया कि अबतक सिर्फ 4 लोग ही पहले और दूसरे स्थान से ये मैच जीत सके हैं और उनके नाम है,' मिस्टीरियो, माइकल्स, विंस मैकमैहन और.....'। ऐसा नहीं है कि कोल अगले रैसलर का नाम भूल गए थे, लेकिन ये 11 साल पहले विंस द्वारा दिए गए फरमान की वजह से हुआ था, जिसके आधार पर क्रिस बेन्वा का ज़िक्र कम्पनी कभी नहीं करेगी, और उसकी वजह थी 2007 में बेन्वा की मौत से जुड़ी हुई कॉन्ट्रोवर्सी। लेखक: निखिल भास्कर, अनुवादक: अमित शुक्ला