5 चीज़ें जो आप Greatest Royal Rumble के दौरान मिस कर गए

#1 क्रिस बेन्वा का नहीं हुआ ज़िक्र

डैनियल ब्रायन और डॉल्फ ज़िगलर इस 50 रैसलर्स वाले सबसे बड़े रॉयल रंबल मैच के पहले दो प्रतियोगी थे। इससे पहले की मैच शुरू होता कॉमेंट्री टीम इस बात पर चर्चा कर रही थी कि कैसे इन दोनों रैसलर्स के लिए मैच के अंत तक बने रहना मुश्किल होगा। इसके बाद कोल ने जिक्र किया कि अबतक सिर्फ 4 लोग ही पहले और दूसरे स्थान से ये मैच जीत सके हैं और उनके नाम है,' मिस्टीरियो, माइकल्स, विंस मैकमैहन और.....'। ऐसा नहीं है कि कोल अगले रैसलर का नाम भूल गए थे, लेकिन ये 11 साल पहले विंस द्वारा दिए गए फरमान की वजह से हुआ था, जिसके आधार पर क्रिस बेन्वा का ज़िक्र कम्पनी कभी नहीं करेगी, और उसकी वजह थी 2007 में बेन्वा की मौत से जुड़ी हुई कॉन्ट्रोवर्सी। लेखक: निखिल भास्कर, अनुवादक: अमित शुक्ला

App download animated image Get the free App now