भले ही इस साल समरस्लैम में हमें कई शानदार मुकाबले देखने मिलेंगे लेकिन अभी भी कंपनी को कुछ मुकाबले समरस्लैम के लायक बनाने में दिक्कत आ रही है। कुछ मुकाबले तो पिछले पे-पर-व्यूज में भी हो चुके हैं और WWE यूनिवर्स एक ही मैच को बार-बार नहीं देखना चाहती। आइए जानें ऐसे 5 मैचों के बारे में जिनमें WWE किस तरह की शर्त डालकर उसे और ज्यादा अच्छा बना सकती है।
#1 फिन बैलर बनाम बैरन कॉर्बिन
WWE ने अभी तक इस मैच की घोषणा नहीं की है लेकिन ऐसा लगता है कि वे इन दोनों का मुकाबला दोबारा कराने वाले हैं। इस मैच में सिर्फ एक दिक्कत है - यह मैच पहले भी दो बार हो चुका है। अब WWE को इस मैच को और पर्सनल बनाना होगा। WWE को इनका मुकाबला तीसरी बार कराने पर विजेता को यूनिवर्सल टाइटल के लिए मौका देना चाहिए। इससे बैलर एक अंडरडॉग लगेंगे और यह मैच दिलचस्प भी बन जाएगा।
#2 डेनियल ब्रायन बनाम द मिज़
यह फिउड अब भले ही काफी पर्सनल हो चुकी है लेकिन अभी भी इसे किसी चीज की जरूरत है। WWE ब्रायन के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर चल रही दिक्कतों को किसी तरह स्टोरीलाइन में लाकर इसे और ज्यादा दिलचस्प बना सकता है। WWE एक ऐसा मैच भी कराना चाहेगा जिसमें हारने वाले रैसलर को कंपनी से जाना होगा। WWE बाद में एक और मैच करवा उस सुपरस्टार को वापस ला सकती है।
#3 रोंडा राउजी बनाम एलेक्सा ब्लिस
यह मैच बाकी मुकाबलों से ज्यादा पर्सनल हो चुका है अब ऐसा लगता है कि इनके मैच को एक हैल इन ए सैल बना देना चाहिए। जाहिर है कि WWE के पास इस शर्त को मैच में डालने के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है लेकिन उन्हें इस मैच को और अच्छा बनाने के लिए कुछ ना कुछ करना होगा। उन्हें इस मैच को एक हार्डकोर/फॉल्स काउंट मैच बनाने के बारे में सोचना होगा।
#4 सैथ रॉलिंस बनाम डॉल्फ ज़िगलर
यह मैच पहले भी कई बार हो चुका है वो भी अलग शर्तों के साथ। भले ही लोगों के मन में इस मैच को लेकर उत्सुकता काफी ज्यादा हो लेकिन ऐसा लगता है कि WWE के पा इस मैच को एक ट्रिपल थ्रेट बनाने के अलावा और कुछ नहीं बचा है। इससे जिगलर और ड्रू मैकइंटायर कुछ चौंकाने वाला कर सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इससे इन दोनों के बीच दरार भी आनी शुरू हो जाएगी।
#5 रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर
WWE यूनिवर्स इस मुकाबले को पहले भी दो बार देख चुकी है। इसका मतलब WWE को इस मैच में किसी तरह की शर्त को जरूर डालना होगा ताकि यह मैच दिलचस्प बन सके। यह मैच काफी अच्छा नजर आएगा अगर इसमें किसी स्पेशल गेस्ट रैफरी को डाला जाए। अगर बैरन कॉर्बिन या ट्रिपल एच जैसा कोई रैसलर इस मैच में स्पेशल गेस्ट रैफरी काम करेगा तो इससे यह मैच और भी ज्यादा अच्छा दिखेगा। लेखक- ब्रायन थॉर्नसबर्ग अनुवादक- ईशान शर्मा