#5 रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर
Ad
WWE यूनिवर्स इस मुकाबले को पहले भी दो बार देख चुकी है। इसका मतलब WWE को इस मैच में किसी तरह की शर्त को जरूर डालना होगा ताकि यह मैच दिलचस्प बन सके। यह मैच काफी अच्छा नजर आएगा अगर इसमें किसी स्पेशल गेस्ट रैफरी को डाला जाए। अगर बैरन कॉर्बिन या ट्रिपल एच जैसा कोई रैसलर इस मैच में स्पेशल गेस्ट रैफरी काम करेगा तो इससे यह मैच और भी ज्यादा अच्छा दिखेगा। लेखक- ब्रायन थॉर्नसबर्ग अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor