समरस्लैम का काउंटडाउन शुरु हो गया है। सभी मैच लगभग बुक है लेकिन पूरी तरह से मैच कार्ड तय नहीं किया गया है। कयास लगाया जा रहा है कि पीपीवी से पहले रॉ और स्मैकडाउन में कुछ मैच को कार्ड में डाला जा सकता है। 19 अगस्त (भारत में 20 अगस्त) को समरस्मैल होने वाली है। सबसे ज्यादा निगाहें यूनिवर्सल टाइटल के लिए होने वाले ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के मैच पर होगी। समरस्लैम उन चार बड़े पीपीवी में आता है जो WWE के साल के सबसे बड़े पे-पर व्यू है। इस लिस्ट में रॉयल रंबल जो साल की शुरुआत में होता है उसके बाद रैसलमेनिया जो ग्रैंड स्टेज है, गर्मियों के बीच समरस्लैम और साल के अंत में सर्वाइवर सीरीज। समरस्लैम ने हमेशा से फैंस को यादगार मैच दिए है। ट्रिपल एच, जॉन सीना, अंडरटेकर , रॉक और शॉन माइकल्स जैसे सुपरस्टार समरस्मैल में अपना पसीना बहा चुके हैं। समरस्लैम में हमेशा से बड़े मुकाबले या फिर मेन इवेंट को याद किया जाता है लेकिन कुछ ऐसे भी मैच है जिसके बारे में आप भूल चुके होंगे, लेकिन हम आपके लिए कुछ मुकाबलों की यादें ताजा कर रहे हैं। ट्रिपल एच ने कभी अपने से ज्यादा कद के सुपरस्टार से बड़ा मैच नहीं लड़ा था लेकिन खली के साथ ट्रिपल का सामना हुआ। आर्म रैसलिंग में पहले खली ने द गेम को धोखा दिया लेकिन पीपीवी में जब मुकाबला हुआ तो किसी तरह ट्रिपल एच ने खली को पैडग्री मारी और जीत दर्ज की। केन और रे मिस्टीरियो का मैच काफी जबरदस्त हो हुआ था। केन उस वक्त चैंपियन थे और मिस्टीरियो को मारने के बाद कास्केट में डाल रहे थे तभी कास्केट से अंडरटेकर निकलकर बाहर आए। ये पल मानों आज भी सभी रैसलिंग फैंस को याद होगा। वहीं कुछ साल पहले रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस की दुश्मनी समरस्लैम तक पहुंची थी। ऑर्टन ने रोमन रेंस को हराने के लिए हर मुमकिन कोशिश की, रेंस के सुपरमैन पंच को RKO में बदला, डीडीटी मारी लेकिन रोमन रेंस के एक स्पीयर के आगे ऑर्टन हार गए। इस वीडियो में आप देख सकते हैं उन पांच मुकाबलों को जिनको फैंस भूल चुके होंगे।