WWE SummerSlam में अंडरटेकर के लिए 5 संभावित प्रतिद्वंदी

Can Reigns topple the forces of darkness?

WWE के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी समरस्लैम के लिए अफवाहों का दौर शुरू हो गया है। इस बात की काफी संभावना है कि समरस्लैम पर अंडरटेकर एक बार फिर फिउड करते नज़र आएंगे। आखिरी बार अंडरटेकर ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पीपीवी पर कास्केट मैच में नज़र आए थे। इस मुकाबले में अंडरटेकर ने रूसेव को हराया था। समरस्लैम पर अंडरटेकर के मुकाबले की संभावनाओं को देखते हुए हम उनके इस पीपीवी के लिए 5 संभावित प्रतिद्वंदी के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिनके साथ अंडरटेकर का मुकाबला हो सकता है। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं समरस्लैम पीपीवी में अंडरटेकर के 5 संभावित प्रतिद्वंदी पर।


रोमन रेंस

रोमन रेंस उन दो सुपरस्टार्स में शामिल हैं जिन्होंने रैसलमेनिया पर अंडरटेकर को हराया है। रोमन रेंस के अलावा ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया पर अंडरटेकर को हरा चुके हैं। अंडरटेकर ने अपने करियर में काफी कम हार का सामना किया है। वह हारने के लिए बने ही नहीं हैं। रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस से मिली हार के बाद समरस्लैम पर उनका रीमैच बुक कराया जा सकता है। रोमन रेंस को हराकर अंडरटेकर अपनी हार का बदला भी चुकता कर लेंगे।

जॉन सीना

John Cena was last seen at the Greatest Royal Rumble pay-per-view

कई फैंस का मानना है कि रैसलमेनिया 34 पर अंडरटेकर और जॉन सीना के बीच हुआ मुकाबला ड्रीम मुकाबला नहीं था। पिछले काफी समय से फैंस इस मुकाबले का इंतजार कर रहे थे और रैसलमेनिया 34 पर उन्हें ये मुकाबला देखने को मिला, लेकिन इस मुकाबले ने फैंस को निराश किया। हमारे ख्याल से अंडरटेकर और सीना के बीच रीमैच के लिए समरस्लैम से अच्छी जगह नहीं हो सकती है। हमारे ख्याल से WWE को इसपर विचार करना चाहिए और इस मुकाबले को समरस्लैम में सेट करना चाहिए।

ड्रू मैकइंटायर

This could be the beginning of McIntyre's big singles push

हर किसी का मानना है कि यह केवल समय की बात है कि जब मैकइंटायर सभी को चौंका कर डॉल्फ ज़िगलर को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लेंगे। मैकइंटायर के प्रोमोज़ को देखते हुए खुद कहेंगे कि वह WWE सबसे शानदार वर्कस में से एक हैं। क्यों न WWE अंडरटेकर को मैकइंटायर के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मुकाबले में बुक किया जाए। अंडरटेकर ने अपने करियर में कभी भी इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल नहीं जीता है। हालांकि इस मुकाबले में अगर मैकइंटायर की हार भी होती है तो उन्हें नुकसान नहीं बल्कि अंडरटेकर के साथ मुकाबला करके उनके करियर को काफी मदद मिलेगी।

ब्रॉक लैसनर

Could we see The Undertaker become the next Universal Champion?

यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर पिछले काफी समय से रॉ पर दिखाई नहीं दिए हैं। हो सकता हैं कि हमें लैसनर को देखने के लिए और इंतजार करना पड़ता था। हाल ही में पॉल हेमन ने अपने फेसबुक पेज पर इस बात का खुलासा किया कि उन्हें लगता है कि WWE रोस्टर पर कोई भी ऐसा नहीं है जो ब्रॉक लैसनर का सामना कर सकता है। लेकिन क्या वाकई ऐसा है? हमारे ख्याल से WWE को लैसनर और अंडरटेकर के बीच समरस्लैम पर मुकाबला करना चाहिए और लैसनर को साबित करना होगा कि रोस्टर पर वाकई कोई भी उनकी टक्कर का नहीं है।

ब्रॉन स्ट्रोमैन

This is a match that was waiting to happen

ब्रॉन स्ट्रोमैन मनी द बैंक विजेता है ऐसे में वह भविष्य में WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। स्ट्रोमैन भले ही कम समय के लिए चैंपियन बने लेकिन यह उनके करियर के लिए सबसे बड़ी बात होगी। स्ट्रोमैन अगर अंडरटेकर के साथ मुकाबला करें और जीत हासिल करें तो यह स्ट्रोमैन को टॉप लेवल पर पहुंचाने जैसा होगा। अंडरटेकर का इतना स्टापर पॉवर है कि उनके साथ फिउड करने वाला रैसलर्स खुद ब खुद सुपरस्टार्स बन जाता है। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications