WWE का दूसरा सबसे बड़ा पीपीवी समरस्लैम में अब एक हफ्ते से भी कम समय बाकी है और कंपनी को इससे काफी उम्मीद भी है। शो में फैंस की सबसे ज्यादा नजरें ब्रॉक लैसनर की यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर होगी। हर साल समरस्लैम में काफी कुछ देखने को मिलता, कुछ रिकॉर्ड बनते हैं, तो कुछ पुराने रिकॉर्ड को बनाया जाता है। इसके अलावा बहुस से ऐसे रिकॉर्ड भी है, जिसके बारे में फैंस को शायद पता ना हों। इस लिस्ट में हम ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड पर नजर डालेंगे:
#चैंपियंस का गढ़
WWE समरस्लैम में सबसे ज्यादा फायदा WWE चैंपियन को ही होता है, पिछले 28 सालों में WWE चैंपियनशिप 27 बार दांव पर थी औऱ उसमें से सिर्फ 7 बार ही नए चैंपियन देखने को मिले। आंकड़ों में इस बात को औऱ जोड़ दिया जाए कि 7 में से दो बार तो मनी इन द बैंक विनर ने ही अपने ब्रीफकेस को कैशइन किया था। इस साल भी WWE चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप दोनों ही दांव पर होगी और देखना दिलचस्प होगा कि इस साल लक चैंपियन का फेवर करता है या फिर चैलेंजर्स का।
# नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन
समरस्लैम में जहां WWE चैंपियनशिप के बारी लक चैंपियन की तरफ होती है, तो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के समय आंकड़े पूरी तरह से पलट जाते हैं और पूरी तरह से यह चैलंजर्स को फेवर करता है। अब तक समरस्लैम पीपीवी में 23 बार आईसी चैंपियनशिप डिफेंड हुई है, जिसमें से 14 बार नए चैंपियन देखने को मिले हैं। हालांकि इस साल शायद आईसी चैंपियनशिप डिफेंड ना हों, तो द मिड शांति की सांस ले सकते हैं।
#सबसे खराब रिकॉर्ड
समरस्लैम पीपीवी में जॉन सीना, द अंडरटेकर जैसे सुपरस्टार्स हैं, जिन्हें काफी हार का सामना करना पड़ना है, लेकिन इस बीच उन्होंने अपने रिकॉर्ड को बेहतर करने के लिए कुछ जीत हासिल की है। हालांकि बहुत से ऐसे सुपरस्टार्स भी है, जिनका रिकॉर्ड इश पीपीवी में काफी खराब रहा है और इस लिस्ट में सबसे ऊपर किंग बुकर टी और पूर्व टैग टीम चैंपियन जैफ हार्डी हैं। इन दोनों का रिकॉर्ड 5-0 है।
#दूसरी सबसे बड़ा पीपीवी
WWE के साल में होने वाले तमाम पीपीवी के बीच कुछ पीपीवी को टॉप 4 में जगह दी हुई है, कंपनी का हमेशा ही इन पे-पर-व्यू में कुछ ज्यादा ही ध्यान होता है। इस बात में कोई शक नहीं कि रैसलमेनिया WWE का सबसे बड़ा पीपीवी है, लेकिन इसके बाद कंपनी में सबसे बड़ी जगह समरस्लैम को ही दी गई है और इसके बाद आते हैं रॉयल रंबल और सर्व़ाइवर सीरीज। इसके पीछे का कारण शो में पहुंचने वाले दर्शक हैं। #सुपर सीना समरस्लैम की बात हो और उसमें जॉन सीना का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। 2004 में WWE के अंदर डेब्यू करने वाले सीना इस साल अपने लगातार 14वें समरस्लैम का हिस्सा होंगे और वो इसमें वो अंडरटेकर के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे। इसके अलावा सीना उन 14 बारी में से 10 बार चैंपियनशिप के लिए भी लड़े और इसके अलावा वो शो को सबसे ज्यादा बार हेडलाइन करने वाले सुपरस्टार भी है। वो 6 बार शो के मेन इवेंट का हिस्सा रह चुके हैं।