ओवेन हार्ट
जब साल 1988 में WWE ने ओवेन हार्ट को साइन किया तो कंपनी उन्हें ब्रेट हार्ट के भाई के रूप में नहीं दिखाना चाहती थी, इसलिए उन्हें द ब्लू ब्लेजर का सुपरहीरो कैरेक्टर दिया गया। 1991 में एक मेक्सिकन रेसलर एल सेनेक के खिलाफ मास्क vs मास्क मैच में हार के बाद उन्हें मास्क वाले कैरेक्टर को छोड़ना पड़ा। मगर कुछ सालों बाद उनके इस कैरेक्टर की वापसी कराई गई और हार्ट Over The Edge 1999 में अपनी मौत के समय तक इसी किरदार को निभाते रहे।
Edited by Aakanksha