बैटमैन
हॉलीवुड फिल्मों में बैटमैन के किरदार के आधार पर WWE में भी साल 1966 के समय में टिनो मारिनो नाम के रेसलर ने बैटमैन का किरदार निभाया था। असल में WWE ने 'DC Comics' से इस कैरेक्टर को चुराया था और मारिनो ने 4 साल तक बैटमैन के किरदार में काम किया और इस दौरान वो ब्रूनो सम्मार्टिनो के साथ मिलकर इंटरकॉन्टिनेंटल टैग टीम चैंपियन भी बने। कुछ समय बाद कॉपीराइट क्लेम आने के कारण बैटमैन का किरदार छोड़ना पड़ा था क्योंकि वो किसी कानूनी कार्यवाही में नहीं पड़ना चाहते थे।
Edited by Aakanksha