हल्क होगन
हल्क होगन ने WWE में मिस्टर अमेरिका का किरदार निभाया था, जो मार्वेल के कैप्टन अमेरिका पर आधारित था। सभी जानते थे कि मिस्टर अमेरिका के कैरेक्टर में हल्क होगन हैं, फिर भी WWE ने एक नया प्रयोग करने की कोशिश की। 2003 में उन्होंने एक लाई डिटेक्टर टेस्ट को भी पास किया था, जिसने साबित किया कि वो हल्क होगन नहीं हैं। अंत में खुद होगन ने खुलासा किया था कि मिस्टर अमेरिका के मास्क के पीछे उनका चेहरा है और उसके बाद WWE छोड़ने का फैसला लिया।
Edited by Aakanksha