WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में निकी क्रॉस (Nikki Cross) ने एक नए कैरेक्टर में वापसी की, जिसे देख काफी लोग चौंक उठे थे। अभी समझ पाना थोड़ा मुश्किल है कि आखिरकार उन्हें सुपरहीरो का किरदार क्यों दिया गया है। लेकिन नए कैरेक्टर में जब उन्होंने एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) के साथ टीम बनाकर शायना बैज़लर (Shayna Baszler) और नाया जैक्स (Nia Jax) का सामना किया तो उनकी इन रिंग स्किल्स पहले से भी बेहतर नजर आईं।सुपरहीरो कैरेक्टर्स WWE में कोई नई चीज नहीं है, क्योंकि पहले भी कई सुपरस्टार्स इस तरह के किरदार में सफलता हासिल कर चुके हैं। उनमें से कुछ रेसलर्स को क्राउड से भी बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जो निकी क्रॉस से पहले WWE में सुपरहीरो का किरदार निभा चुके हैं।ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग को कभी नहीं हरा पाएपूर्व WWE सुपरस्टार नेविलफिलहाल AEW में अपने हाई-फ्लाइंग मूव्स और जबरदस्त इन रिंग स्किल्स से लोगों को प्रभावित कर रहे नेविल कुछ साल पहले WWE में काम किया करते थे। उनकी शानदार हाई-फ्लाइंग मूव्स लगाने की काबिलियत के कारण विंस मैकमैहन नेविल को एक सुपरहीरो के रूप में स्थापित करना चाहते थे।unsure if i have ever shared this, but heres a mockup of what they initially wanted neville to wear in wwe and i was SO insanely glad they shot it down last minute. pic.twitter.com/ZXOQlXRMVz— james mckenna (@chillhartman) December 7, 2017आपको याद दिला दें कि नेविल NXT चैंपियन और NXT टैग टीम चैंपियन बनने वाले पहले रेसलर थे। वहीं NXT टाइटल्स और क्रूजरवेट चैंपियन बनने वाले भी वो सबसे पहले रेसलर बने। मेन रोस्टर में आने के बाद नेविल का बॉडी वेट बढ़ा हुआ नजर आया, जहां वो काले जूते, पर्पल रंग के शॉर्ट्स और काले रंग का मास्क पहनकर रिंग में उतरते थे।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके बच्चे भी रेसलिंग कर रहे हैं और 2 जो किसी दूसरी फील्ड में हैंहालांकि बाद में WWE ने उनके इन रिंग गीयर को बदल दिया था, लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि अगर क्रिएटिव टीम ने उन्हें अच्छे से बुक किया होता तो नेविल वाकई में WWE में एक हाई-फ्लायर के रूप में अपार सफलता प्राप्त कर सकते थे।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी बॉडी 50 की उम्र के बाद भी फिट नजर आती हैकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!