प्रोफेशनल रैसलिंग में द अंडरटेकर एक बड़ा नाम है। पिछले 20 सालों से भी ज्यादा समय से WWE का लगातार हिस्सा बने अंडरटेकर अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर है जहां पर वह कभी भी इस खेल को अलविदा कह सकते हैं। पिछले काफी समय से अंडरटेकर का करियर चोटो से काफी प्रभावित रहा है जिसका नतीजा ये है कि अंडरटेकर अब WWE के केवल बड़े पीपीवी में ही नज़र आते हैं।
अंडरटेकर WWE के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया के सबसे बड़े स्टार हैं और वह रैसलमेनिया का हिस्सा ना बनें ऐसा हो ही नहीं सकता। अपने रैसलमेनिया करियर में अंडरटेकर ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन, बतिस्ता, जॉन सीना समेत कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ मुकाबला कर चुके हैं।
रैसलमेनिया 35 को लेकर अफवाहे चल रही है कि यह मेनिया अंडरटेकर के लिए आखिरी मेनिया होगा। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अंडरटेकर रैसलमेनिया 35 में किस सुपरस्टार्स के साथ मुकाबला करते हैं। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 संभावित सुपरस्टार्स पर जिनके साथ अंडरटेकर रैसलमेनिया 35 में एक धमाकेदार मुकाबले में शामिल हो सकते हैं।
केन
ईमानदारी से कहें तो शायद कई फैंस अंडरटेकर बनाम केन के मुकाबले को रैसलमेनिया 35 में देखना पसंद ना करें लेकिन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक आखिरी बार मुकाबला जरूर होना चाहिए। WWE में दो भाईयों की स्टोरीलाइन में शामिल अंडरटेकर अब 54 साल और केन 52 साल के हो चुके हैं।
इस बात की संभावना काफी कम है कि दोनों सुपरस्टार्स अब लंबे समय तक WWE का हिस्सा रहेंगे। कंपनी को चाहिए कि रैसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज पर एक आखिरी बार दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक मुकाबला बुक करें। हमारे ख्याल से फैंस निश्चित रूप से इस मुकाबले को देखना पसंद करेंगे। हो सकता है यह मुकाबला रिंग में उनका शानदार ना हो लेकिन यह मुकाबला उतना भी बुरा नहीं होगा जैसा फैंस सोच रहे होंगे।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें