WWE ने हाल ही में कुछ घंटे पहले अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया था और इस ट्वीट के अंदर कंपनी ने एक बड़ी घोषणा की है। इस ट्वीट में कंपनी ने बताया कि इस सप्ताह स्मैकडाउन ब्रांड के आने वाले एपिसोड में ए मोमेंट ऑफ ब्लिस सैगमेंट देखने को मिलेगा। इसके साथ ही एलेक्सा ब्लिस द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में गेस्ट कोई रहस्यमय सुपरस्टार होगा और इस वजह से प्रो रेसलिंग फैंस की इस ब्लू ब्रांड के शो को लेकर दिलचस्पी बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर से फाइट नहीं करना चाहते और 3 जिनके खिलाफ ब्रॉक लैसनर नहीं लड़ना चाहते
इस आर्टिकल में हम उन 5 WWE सुपरस्टार के बारे में बात करेंगे जो ए मोमेंट ऑफ ब्लिस सैगमेंट में रहस्यमय गेस्ट के रूप में देखने को मिल सकते हैं।
5- WWE स्टार स्टैफनी मैकमैहन
2018 में विंस मैकमैहन की कंपनी में पहली बार सिर्फ विमेंस रेसलर्स का पीपीवी देखने को मिला था और इस पीपीवी का नाम एवोल्यूशन था। इस इवेंट के आयोजन के बाद से लेकर अभी तक इस पीपीवी का दूसरा कोई शो देखने को नहीं मिला है। पिछले साल दिसंबर महीने में स्टैफनी मैकमैहन ने इस इवेंट के दूसरे पीपीवी को लेकर टॉकस्पोर्ट शो में बात की थी और बताया था कि वह इस शो का दूसरे पीपीवी के आयोजन के लिए कंपनी से लगातार बात कर रही है। इस वजह से एलेक्सा ब्लिस के शो में रहस्यमय गेस्ट स्टैफनी हो सकती है और इस सैगमेंट में वह एवोल्यूशन पीपीवी को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है।
4- ट्रिश स्ट्रेटस
कुछ दिन बाद WWE द्वारा आयोजित होने वाले एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए असुका और साशा बैंक्स के बीच मैच देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस पीपीवी में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए निकी क्रॉस और बेली के बीच भी मैच देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी आने वाले समय में असुका और कायरी सेन के बीच फ्यूड की शुरुआत करना चाहती हैं। इस वजह से साशा के पास आने वाले समय में कोई विरोधी विमेंस सुपरस्टार नहीं होगी और बेली भी एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में मैच जीत जाती है तो इनके पास भी कोई विरोधी नहीं होगा। बेली और साशा बैंक्स के लिए समरस्लैम पीपीवी 2020 में पूर्व WWE सुपरस्टार ट्रिश स्ट्रेटस एवं लीटा के साथ मैच फाइट कर सकती हैं। इस वजह से ब्लू ब्रांड के इस रहस्यमय सैगमेंट में ट्रिश स्ट्रेटस हिस्सा ले सकती हैं।