WWE यूनिवर्स को खुश करना काफी मुश्किल काम है। अक्सर हमने देखा है कि फैंस एक हील रैसलर को चीयर करते हैं और एक फेस रैसलर को हेट करते हैं। कुछ मैचों में तो फैंस CM पंक की चेंट्स भी करते हैं और कुछ रैसलर जिन्हें फैंस पहले काफी पसंद करते थे अब उन्हें हेट करने लगते हैं। इसका सबसे अच्छा उदाहरण जेसन जॉर्डन और बेली हैं। आइए जानें ऐसे 4 ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में जो आने वाले समय मे फैंस के फेवरेट बन सकते हैं।
#4 जेसन जॉर्डन
जब जेसन जॉर्डन अमेरिकन अल्फा में थे तब फैंस उन्हें काफी पसंद करते थे। लेकिन अमेरिकन अल्फा के ब्रेकअप के बाद से ही जेसन जॉर्डन का करियर बिगड़ता दिख रहा है। जबसे कर्ट एंगल ने जेसन को अपना नाजायज बेटा बताया है तबसे जेसन को फैंस काफी हेट कर रहे हैं। लेकिन हम यह बात नहीं भूल सकते हैं कि जेसन जॉर्डन काफी मेहनती रैसलर हैं और इन्होंने काफी अच्छे मैच भी लड़े हैं और यह जीत के लिए कुछ भी कर सकते हैं। जेसन इस समय WWE में हर स्टोरीलाइन के बीच घुस जाते हैं और जेसन अपने अपोनेंट रैसलर के सामने काफी बुरी तरह व्यवहार करते हैं। ऐसे में जेसन अपने डैड कर्ट एंगल के सामने भी भिड़ सकते हैं और हमे इन दोनों के बीच एक मैच दिख सकता है। अगर इस मैच में जेसन की जीत होती है तो इनका कैरेक्टर ट्रिपल एच की तरह हो जाएगा जो अपने एटीट्यूड की वजह से काफी मशहूर हैं।
#3 बेली
फिलहाल बेली एक फेस रैसलर है और इन्हें एक हील रेसलर बनाना भी कोई समझदारी नहीं होगी। WWE में कई ऐसे रैसलर्स है जो केवल फेस के किरदार में अच्छे दिखते हैं और बेली भी उनमें से एक हैं। बेली NXT की एक बहुत अच्छी रैसलर हैं लेकिन, मेन रोस्टर में अपना डेब्यू करने के बाद से ही फैंस इन्हें काफी हेट कर रहे हैं। हर हफ्ते हमे इनका एक मैच देखने को मिलता है जिसमे बेली की हार होती है। बेली मेन रोस्टर में अच्छे प्रोमोज के अलावा कुछ भी नही कर पायीं हैं और इसी कारण फैंस इन्हें काफी हेट करते हैं। अगर बेली अच्छे प्रोमोज के अलावा मैच में काफी जोश के साथ लड़ेंगी तो फैंस इन्हें फिर से पसंद करने लगेंगे।
#2 जिंदर महल
जब जिंदर महल ने बैकलैश में WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी तब पूरा WWE यूनिवर्स शॉक हो गया था। शुरुआत के समय में विंस मैकमैहन का यह प्लान काफी अच्छा लग रहा था। लेकिन बाद में जब जिंदर लगातार अमेरिकन रैसलर्स को हरा रहे थे तब से WWE फैंस इन्हें हेट कर रहे हैं। जिंदर महल हर मैच में सिंह ब्रदर्स का इस्तेमाल करके मैच जीत जाते हैं। अगर जिंदर महल ऐसा करना बंद कर दे तो WWE फैंस इन्हें पसंद करने लगेंगे।
#1 पूरा विमेंस डिवीज़न
इस लिस्ट में पूरा विमेंस डिवीज़न को डालने का कारण एकदम साफ है। विमेंस डिवीज़न में साशा बैंक्स, शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस जैसे बड़े रैसलर्स को छोड़ के WWE फैंस को किसी और रैसलर के मैच से कोई मतलब नही हैं। पिछले कुछ सालों से WWE विमेन रैसलर्स को ज्यादा महत्व दे रही है। पिछले साल हमे पहला विमेंस मनी इन द लैडर मैच, पहला विमेंस हैल इन ए सेल मैच और पहला विमेन मेन इवेंट मैच भी देखने की मिला और अब हमें पहला विमेंस रॉयल रम्बल मैच देखने को मिलेगा। लेकिन पूरे विमेंस डिवीजन में कई ऐसे रैसलर्स हैं जिनमें टैलेंट भरपूर है लेकिन उन्हें WWE में अब तक उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई है। लेकिन विमेंस डिवीजन की खराब स्टोरीलाइन्स के कारण फैंस इनके मैच को देखना पसंद नही करते हैं। अगर WWE स्टोरीलाइन्स पर भी ध्यान दे तो आने वाले समय मे फैंस विमेंस के मैच को देखना भी काफी पसंद करेंगे। लेखक-निखिल,अनुवादक-ईशान शर्मा