#1 पूरा विमेंस डिवीज़न
इस लिस्ट में पूरा विमेंस डिवीज़न को डालने का कारण एकदम साफ है। विमेंस डिवीज़न में साशा बैंक्स, शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस जैसे बड़े रैसलर्स को छोड़ के WWE फैंस को किसी और रैसलर के मैच से कोई मतलब नही हैं। पिछले कुछ सालों से WWE विमेन रैसलर्स को ज्यादा महत्व दे रही है। पिछले साल हमे पहला विमेंस मनी इन द लैडर मैच, पहला विमेंस हैल इन ए सेल मैच और पहला विमेन मेन इवेंट मैच भी देखने की मिला और अब हमें पहला विमेंस रॉयल रम्बल मैच देखने को मिलेगा। लेकिन पूरे विमेंस डिवीजन में कई ऐसे रैसलर्स हैं जिनमें टैलेंट भरपूर है लेकिन उन्हें WWE में अब तक उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई है। लेकिन विमेंस डिवीजन की खराब स्टोरीलाइन्स के कारण फैंस इनके मैच को देखना पसंद नही करते हैं। अगर WWE स्टोरीलाइन्स पर भी ध्यान दे तो आने वाले समय मे फैंस विमेंस के मैच को देखना भी काफी पसंद करेंगे। लेखक-निखिल,अनुवादक-ईशान शर्मा