#4 गैलिन बेकर
रोमन रेन्स शील्ड के ऐसे खिलाडी है जिन पर मैनेजमेंट टीम और लड़कियां हमेशा फ़िदा रहती है। रेन्स और एम्ब्रोज़ दोनों ने माना है की महिलाएं रेन्स की ओर ज्यादा आकर्षित हैं। लेकिन सबको हैरानी होगी जब उन्हें पता चलेगा की उनके कॉलेज की साथी गेलिन बेकर के साथ उनकी एक बेटी हैं। दोनों साथ में हॉल ऑफ़ फेम में दिखे थे और रेन्स जब चोट के कारण WWE से बाहर थे तब दोनों ने शादी कर ली थी। बेकर एक एथेलीट भी है, उन्होंने हर्डल, हाई जम्प और ट्रिपल जम्प में भाग लिया है।
Edited by Staff Editor