#5 रेबेका कर्शी माइकल्स
WWE सुपरस्टार की सबसे ज्यादा देखी गयी पत्नी है रेबेका। कई बार वें शॉन माइकल्स की स्टोरीलाइन का भी हिस्सा रही हैं। HBK और जेरिको की स्टोरीलाइन ख़राब करने के कारण जेरिको ने उन्हें पंच भी किया था। ये 2008 की सबसे अच्छी दुश्मनी थी। शॉन माइकल्स के हॉल ऑफ़ फेम के सभी मैचेस में रेबेका मौजूद रहती हैं। JBL और उनके पति के मुकाबले में उन्होंने एहम भूमिका निभाई, उन्होंने JBL को थप्पड़ मारा था। 90 की दशक में वें नाइट्रो गर्ल थी, तभी वें शॉन से मिली। रेबेका ने खुद कभी रेसलिंग में हिस्सा नहीं लिया। लेखक: रेशमा रामचंद्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor