2- ऐज
Ad
Ad
ऐज ने Royal Rumble 2020 में ऐतिहासिक वापसी की थी। इसके बाद हर कोई उन्हें एक बार चैंपियनशिप जीतते हुए देखना चाहता है। दरअसल, इस दिग्गज को WrestleMania में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिला था। खैर, ऐज ने अपने ऐतिहासिक करियर में अंतिम बार WWE टाइटल अप्रैल 2011 में जीती थी।
अब उन्हें जरूर ही एक बार फिर चैंपियन बनना चाहिए। देखा जाए तो ऐज पहले से बेहतर शेप में है और लगातार अच्छे रेसलिंग मैच दे रहे हैं। ऐसे में दिग्गज को अपनी मेहनत का फल मिलना चाहिए। इसके चलते WWE को उन्हें आने वाले समय में एक बार फिर WWE चैंपियन जरूर बनाना चाहिए।
Edited by Ujjaval Palanpure