#4 एडन इंग्लिश
वैसे तो एडन इंग्लिश का करियर अभी तक कुछ ख़ास नहीं रहा है लेकिन उनके रुसेव डे गिमिक को सफल बनाने में काफी बड़ा हाथ था। वो इस समय जहां 205 लाइव में कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं उनके साथी रुसेव इस समय लाना और लैश्ले के साथ फ्यूड में है। ऐसे में WWE एक बार फिर से उन्हें रुसेव के साथ जोड़ सकता है, जहां पर वो रुसेव की मदद करते हुए नजर आ सकते हैं।
#3 रूबी रायट #3 सारा लोगन
रूबी रायट, सारा लोगन और लिव मॉर्गन ने साथ एक हील ग्रुप के रूप में WWE के मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। हालांकि बाद में मॉर्गन को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट कर दिया था। वहीं लोगन और रूबी एक साथ रॉ में थे। वहीं रूबी इस समय रेसलमेनिया के बाद चोट की वजह से रिंग से दूर हैं। जबकि उनकी साथी सारा पिछले कुछ समय तो मेन इवेंट शो में नजर आई थी लेकिन अब वो भी शो पर नजर नहीं आ रही हैं WWE के पास इस समय विमेंस टैग टीम डिवीजन में कोई बड़ी टीम नहीं है। ऐसे में आने वाले समय में कंपनी एक अच्छी टैग टीम के रूप में यूज़ कर सकती हैं।