5 Superstars जो WWE कॉन्ट्रैक्ट में होने के बावजूद दूसरी कंपनी में मैच लड़ चुके हैं

..
WWE सुपरस्टार्स कम ही दिखते हैं दूसरी कंपनी में
WWE सुपरस्टार्स कम ही दिखते हैं दूसरी कंपनी में

WWE: WWE दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है। कई सालों से रेसलिंग इंडस्ट्री के टॉप पर रहने के कारण कंपनी खुद को दूसरे रेसलिंग प्रमोशन से दूर रखती है। WWE सुपरस्टार्स को किसी अन्य कंपनी में काम करने की इजाजत नहीं होती है। हालांकि, हालिया कुछ सालों में कंपनी की इस पॉलिसी में कुछ बदलाव देखे गए हैं।

Ad

हाल ही में NOAH The New Year 2023 इवेंट में शिंस्के नाकामुरा और द ग्रेट मूटा के बीच मुकाबले की घोषणा की गई थी। बहुत ही कम मौकों पर WWE स्टार्स दूसरी कंपनी में दिख चुके हैं। इस आर्टिकल में हम 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो WWE कॉन्ट्रैक्ट में होने के बावजूद दूसरी कंपनी में मैच लड़ चुके हैं।

5- इल्जा ड्रैगूनोव: PROGRESS Wrestling में

इल्जा ड्रैगुनोव
इल्जा ड्रैगुनोव

PROGRESS Wrestling एक ब्रिटिश रेसलिंग प्रमोशन है जो 2011 में अस्तित्व में आया था। कंपनी लगातार शो बुक करती रहती है और फिलहाल WWE के साथ पार्टनरशिप में है। कंपनी के इवेंट्स WWE नेटवर्क और Peacock प्लेटफॉर्म पर पिछले कई सालों से लगातार प्रसारित हो रहे हैं।

Ad

इल्जा ड्रैगूनोव WWE में आने से पहले PROGRESS Wrestling में काम कर चुके थे। इस साल की शुरुआत में इल्जा ने फिर से प्रमोशन में वापसी कर सभी को चौंका दिया था, जहां उन्होंने कोरा नॉर को चैलेंज किया था। PROGRESS की 10th एनिवर्सरी पर ड्रैगूनोव, कोरा को हराने में कामयाब हुए थे।

4- क्रिश्चियन: TNA रेसलिंग में

Ad

TNA Wrestling की शुरुआत जैफ और जैरी जैरेट ने साल 2002 में की थी। पिछले 20 सालों के दौरान कंपनी के मैनेजमेंट में कई बार बदलाव हुआ है। फिलहाल TNA को अब IMPACT Wrestling के नाम से जाना जाता है। क्रिश्चियन ने साल 2005 से 2009 तक TNA में काम किया था।

क्रिश्चियन साल 2009 में TNA छोड़कर WWE में आ गए थे। WWE में होने के बावजूद क्रिश्चियन Slammiversary X में दिखाई दिए थे। दरअसल, रिक फ्लेयर उस समय TNA का हिस्सा थे और WWE Four Horsemen को हॉल ऑफ फेम में शामिल करना चाहती थी, इसलिए कंपनी ने इस अदला-बदली की अनुमती दी थी।

3&2- एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड: EVOLVE

द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स
द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स

EVOLVE कंपनी एक अमेरिकन इंडी प्रमोशन है, जिसकी शुरुआत Gabe Sapolsky के द्वारा की गई थी। EVOLVE ने फ्यूचर के कई WWE स्टार्स को तैयार किया है और इस रेसलिंग कंपनी के स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन (WWE) के साथ अच्छे संबंध थे। इस कंपनी में कई WWE सुपरस्टार्स ने शिरकत की है।

Ad

स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने WWE कॉन्ट्रैक्ट में होने के बावजूद साल 2018 में EVOLVE 114 में डेब्यू किया था। WWE की टैग टीम ने क्रिस डिकिंशन और जाका को हराकर EVOLVE टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी। Covid-19 के कारण 2020 में यह कंपनी बंद हो गई और बाद में EVOLVE को WWE ने खरीद लिया।

1- मौजूदा WWE आईसी चैंपियन गुंथर: WXW

Ad

Westside Xtreme Wrestling की शुरुआत 22 साल पहले साल 2000 में हुई थी। जर्मन रेसलिंग कंपनी यूरोप में काफी एक्टिव है और WWE के साथ अच्छे संबंध रखती है। wXw के कई शो WWE नेटवर्क और Peacock प्लेटफॉर्म में दिख चुके हैं। अच्छे रिश्ते होने के कारण कंपनी के कुछ स्टार्स जर्मन प्रमोशन का हिस्सा बन चुके हैं।

गुंथर ने WWE में आने से पहले कई सालों तक wXw में काम किया था। ऑस्ट्रियन सुपरस्टार गुंथर जर्मन प्रमोशन में हेड ट्रेनर भी रह चुके हैं। साल 2021 में गुंथर ने WWE कॉन्ट्रैक्ट में रहते हुए wXw की 21वीं एनिवर्सरी में एंट्री की थी, जहां उनका मुकाबला कोरा नॉर से हुआ था। लगभग 20 मिनट चले इस मुकाबले में गुंथर की जीत हुई थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications