WWE में ऐसे कई स्टार्स हैं जो अब बड़े मंच के लिए अपने आप को तैयार कर चुके हैं और वहीं ऐसे भी कुछ बड़े नाम वाले स्टार्स हैं जिन्होंने अभी बड़े मंच तक पहुंचने के लिए समय लगेगा। कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने अपने रैसलिंग स्किल और माइक स्किल से सभी को आकर्षित किया है और दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं।
इन लोकप्रिय स्टार्स को दर्शक खिताबी मैच में देखना चाहते हैं। इन स्टार्स के मेन इवेंट बुकिंग को लेकर दर्शक काफी समय से आवाज उठा रहे हैं। वहीं ऐसे भी कई स्टार्स हैं जिन्हें मेन इवेंट का हिस्सा बनने में काफी समय है और अपनी काबिलियत निखारने में समय लगेगा।
यहां पर ऐसे ही कुछ स्टार्स का जिक्र करेंगे।
#10 तैयार: एम्बर मून
एम्बर मून का लुक और किरदार बेहद डरावना है और उससे वो अपने विरोधी पर हावी दिखाई देती हैं। उनकी रैसलिंग स्किल्स कमाल की है और मुख्य इवेंट में उन्हें आगे बढ़ते देखना सभी पसंद करेंगे। रोंडा राउज़ी के खिताब को चुनौती देने के लिए एम्बर मून एक अच्छी प्रतिद्वंदी साबित हो सकती हैं।
#9 तैयार नहीं: असुका
रैसलमेनिया 34 में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ हारने के बाद असुका अपना मोमेंटम पूरी तरह से खो चुकी हैं और उसके बाद से उनकी बुकिंग और मैच उस स्तर के नहीं रहे। इस समय वो मिडकार्ड मैच का हिस्सा हैं और उन्हें वापस मेन इवेंट स्टार बनने के लिए ऊपर उठना होगा। WWE अगर उनकी सही बुकिंग करे तो जल्द ही वो खिताब के लिए तैयार हो सकती हैं।
#8 तैयार: नेओमी
इस समय स्मैकडाउन रोस्टर के महिला डिवीज़न में बैकी लिंच और शार्लेट मेन इवेंट स्टार हैं लेकिन नेओमी भी वहां जगह बनाने के लिए तैयार है। बैकी और शार्लेट दोनों के लिए नेओमी एक अच्छी विरोधी साबित होंगी। नेओमी में तेज़ी और फुर्ती है और उनकी एंट्रेंस पर सभी झूमते हैं। WWE को नेओमी को मेन इवेंट स्टार बनाने के लिए मजबूत बुकिंग की ज़रूरत पड़ेगी।
#7 तैयार नहीं: साशा बैंक्स
साशा बैंक्स अजीब स्टोरीलाइन का हिस्सा बनते आई हैं और उनकी बुकिंग को लेकर दर्शक हमेशा सोच में पड़ते हैं। बिना किसी खिताब के बेली के साथ उनके गिमिक में दम दिखाई नहीं देता। पिछले कुछ महीनों से साशा बैंक्स को जैसे बुक किया गया है वो इस समय रॉ विमेंस टाइटल के लिए तैयार दिखाई नहीं दे रही हैं।
#6 तैयार: द मिज़
इस समय स्मैकडाउन लाइव रोस्टर में द मिज़ से अच्छा कोई दूसरा हील रैसलर नहीं है। भले ही उनकी साइज़ और ताकत बाकी रैसलर्स जैसी न हो लेकिन जिस तरह से वो सभी दर्शकों को अपने सैगमेंट में जोड़े रखते हैं वो कमाल का है। इस वजह से द मिज़ को मेन इवेंट के लिए तैयार समझा जा सकता है। भविष्य में उन्हें WWE खिताब के साथ देखना दिलचस्प होगा।
#5 तैयार नहीं: बॉबी लैश्ले
एक्सट्रीम रूल्स में रोमन रेंस के हाथों हारने के बाद बॉबी लैश्ले अपना मोमेंटम पूरी तरह से खो चुके है। उनके किरदार में वो बात दिखाई नहीं देती जिससे दर्शक किसी बेबीफेस का समर्थन करें।
वहीं पिछले कुछ महीनों से WWE उनके किरदार और मैच को बड़ी बुरी तरह से लिख रही है जिस वजह से ऐसा लगता है कि बॉबी लैश्ले अभी खिताबी मैचों के लिए तैयार नहीं है। उनकी वापसी को गंभीरता से लेते हुए उन्हें इसके लिए तैयार करने की ज़रूरत है।
#4 तैयार: ड्रू मैकइंटायर
WWE ने जिस अंदाज में ड्रू मैकइंटायर की बुकिंग की है, उसे सभी ने पसंद किया। उन्हें जल्द ही रोमन रेंस के खिलाफ खिताबी मैच में देखा जा सकता है। इसके लिए मैकइंटायर को एक मॉन्स्टर बनना होगा और इसमें उनका हील किरदार कमाल का होगा।
#3 तैयार नहीं: शिंस्के नाकामुरा
रैसलमेनिया 34 में शिंस्के नाकामुरा का हील टर्न उनके किरदार में बड़ा बदलाव लेकर आया लेकिन वो अभी WWE चैंपियन बनने योग्य नहीं हुए हैं। एजे स्टाइल्स के खिलाफ हारने से नाकामुरा अपना मोमेंटम खो बैठे थे। वहीं उनके प्रोमो दमदार नहीं होते जिससे दर्शक उनके समर्थन में खड़े दिखाई नहीं देते। उनके प्रोमो में केवल कुछ शब्द होते हैं जिसमें सुधार की ज़रूरत है।
#2 तैयार: ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन की एक खास बात है वो चाहे हील बने या फेस दर्शक हमेशा उनके साथ खड़े दिखाई देंगे। इस समय वो रोमन रेंस के खिलाफ खिताबी मैच का हिस्सा हैं और हील टर्न कर चुके हैं लेकिन फिर भी दर्शक उन्हें चीयर करने से पीछे नहीं हटते। स्ट्रोमैन उन चुनिंदा और खास स्टार्स में से एक हैं जो WWE में बड़ा बदलाव लेकर आ सकते हैं।
#1 तैयार नहीं: फिन बैलर
यहां फिन बैलर का जिक्र करते हुए बहुत बुरा लग रहा है लेकिन ये सच है कि बैलर अभी खिताबी मैच के लिए तैयार नहीं है। WWE ने समरस्लैम के बाद से उनकी इतनी खराब बुकिंग की है कि उन्हें खिताबी मैच का हिस्सा बनते नहीं देखा जा सकता। पिछले कुछ समय से बैलर अपने मैच हारते आएं है जिससे उनके किरदार पर बड़ा असर पड़ा है। WWE के पहले यूनिवर्सल चैंपियन की बुकिंग और स्थिति इससे अच्छी होनी चाहिए थी। लेखक: ब्रायन, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी