#9 तैयार नहीं: असुका
रैसलमेनिया 34 में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ हारने के बाद असुका अपना मोमेंटम पूरी तरह से खो चुकी हैं और उसके बाद से उनकी बुकिंग और मैच उस स्तर के नहीं रहे। इस समय वो मिडकार्ड मैच का हिस्सा हैं और उन्हें वापस मेन इवेंट स्टार बनने के लिए ऊपर उठना होगा। WWE अगर उनकी सही बुकिंग करे तो जल्द ही वो खिताब के लिए तैयार हो सकती हैं।
Edited by Staff Editor