#4 रैंडी ऑर्टन
रैंडी और सीना बहुत सारी समानताएं हैं। इनके करियर में कई भाग मिलते-जुलते तो हैं लेकिन जॉन पॉपुलैरिटी सीना ने हासिल की है वो इन्हें नही मिली है। लेकिन ये भी सच है की आर्टन की फैन फालोइंग कम नही हैं। WWE यूनिवर्स उन्हें प्यार करता है जिससे अन्य रेसलर उनसे जलते भी हैं। उनके अंदर वह सारे गुण मौजूद है न जो एक WWE का चेहरे बनने के लिए चाहिए होता है, लेकिन इसके साथ ही ऑर्टन अच्छे भीमकाय हैं। उनका इतिहास रहा है कि उन्होंने कम्पनी की नीतियों का उल्लंघन करते रहे हैं। जो उनके लिए एक काले धब्बे की तरह है। इसलिए वो टॉप पर पहुँचने में असफल रहे हैं।
Edited by Staff Editor