#3 बतिस्ता
बतिस्ता भी सीना के काफी सामान हैं और अभी वह अपने करियर के महत्वपूर्ण मोड़ पर हैं। WWE ने इन दोनों को एक सामान तरीके से आगे भी बढाया था, अपनी ब्रांडिंग के चक्कर में इनके आपसी में मतभेद हैं हालाँकि इन दोनों को WWE में पर्याप्त जगह मिली हुई है। लगभग सामान रेसलर और इनमे से एक को चुनना काफी कठिन है, लेकिन आज के समय में सीना ने बतिस्ता को फेम के मामले में पीछे छोड़ दिया है। गैर जरुरी झगड़े और स्टोरीलाइन ने इस महामानव के पिछड़ने के कारण रहे हैं साथ ही उनके कम्पनी छोडकर फिल्मों में एक्टिंग करना भी एक कारण रहा है।
Edited by Staff Editor