#2 सीएम पंक
जहाँ सीना लोगों के हीरो हैं और कॉमिक के पात्र तक बन गये हैं। उसके विपरीत रहे हैं सीएम पंक। वह हमेशा से एक एंटीहीरो के तौर पर पेश किए गये हैं जो WWE में सीएम पंक के लिए कड़वा सच रहा है। पंक ने अपने प्रदर्शन से अपने फलोवर बनाये रखा है। उन्होंने नवीन WWE में लम्बे समय तक चैंपियन बने रजने का रुतबा कायम रखा है। पंक हमेशा से दुसरे नम्बर के रेसलर माने जाते रहे हैं, जिसके लिए वो कम मौके और WWE के खराब रिश्ते को जिम्मेदार मानते हैं। रेस्ल्मेनिया 30 के बाद कम्पनी छोडकर पंक अभी UFC के साथ अपने करियर को आगे बड़ा रहे हैं। हमे उम्मीद है की पंक जल्द ही WWE में लौटेंगे और दर्शकों के प्यार से रिंग में नजर आएंगे।
Edited by Staff Editor