5 सुपरस्टार्स जो WWE के बाहर भी गोल्डबर्ग के अच्छे दोस्त है

गोल्डबर्ग की वापसी का इंतज़ार इस हफ्ते की रॉ में खत्म हो जाएगा। गोल्डबर्ग लगभग एक दशक बाद WWE में वापसी करेंगे, उनकी आने की खबर से फैंस काफी उत्साहित है। गोल्डबर्ग का सामना ब्रॉक लैसनर से होगा और अफवाहों की माने तो यह मैच सर्वाइवर सीरीज में हो सकता है। गोल्डबर्ग इस समय इंटरनेट पर छाए हुए है, तो क्यों न उनके निजी जिंदगी की बारे में बात करेंगे। इस लिस्ट में हम उन सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जोकि गोल्डबर्ग की निजी जिंदगी में भी उनके अच्छे दोस्त है और इस लिस्ट में जो आखिरी नाम है, उससे आपको हैरानी जरूर होगी। 5- जिम रॉस jim-ross-copy-4-1476341056-800 जिम रॉस वो पहले सूत्र थे, जिन्होंने ब्रॉक लैसनर के साथ गोल्डबर्ग के मैच की अफवाह को सच बताया था। WWE इस समय इन दोनों के मैच की तरफ जिस तरह बढ़ रही है, उसे देखते हुए यह मैच सरवाइवर सीरीज में होने की उम्मीद है, जिसका ऐलान जिम रॉस ने ही किया था। जब गोल्डबर्ग ने अपना नया पॉडकास्ट शुरू किया था, तब जिम रॉस ने ही उन्हें इसकी सलाह दी थी। गोल्डबर्ग ने यह बात खुद मानी थी कि वो पिछले 3 दशक से जिम रॉस की एडवाइस ले रहे है। गोल्डबर्ग और जिम रॉस की दोस्ती काफी पुरानी है। गोल्डबर्ग ने कहा, "मैं 30 साल से जिम से सलाह ले रहा हूँ। वो और मैं ऑकलाहोमा के दिनों से साथ हैं और उनकी सलाह मेरी काफी काम आई है।" 4- टैरी क्रूज bpd9cfzicaacgj7-1476341178-800 टैरी क्रूज एक WWE सुपरस्टार नहीं है, लेकिन अपनी फील्ड में वो एक बड़े सुपरस्टार है। पूर्व NFL स्टार ने हॉलीवुड में अपना काफी नाम कमाया। क्रूज और गोल्डबर्ग की दोस्ती बहुत पुरानी है। यह दोनों सबसे पहले 25 साल पहले मिले थे, जब यह दोनों लॉस एंजेलस रैम्स में रहते थे। इन दोनों ने अपनी दोस्ती को अब तक जारी रखा है और यहाँ तक कि क्रूज, गोल्डबर्ग के पॉडकास्ट में भी आए थे। 3- स्कॉट स्टाइनर 0-1476510383-800 पिछले साल स्कॉट स्टाइनर और गोल्डबर्ग तब सुर्खियों में आए थे, जब गोल्डबर्ग ने स्टाइनर को स्पियर दे दिया था। हालांकि उनकी यह दुश्मनी सिर्फ रिंग तक ही सीमित है। असल जिंदगी में यह दोनों काफी अच्छे दोस्त है। एक बार गोल्डबर्ग ने स्टाइनर को मैच के दौरान चोट पहुंचाई थी, लेकिन वो उसके बाद उनसे मिलने गए थे। ' दोनों ही दोस्त हमेशा ही एक दूसरे की तारीफ करते नज़र आते है और उन्हें हमेशा ही एक दूसरे के साथ काम करने में मज़ा आता है। 2- स्टीव ऑस्टिन austin-goldberg-wwe-1476341272-800 स्टीव ऑस्टिन और गोल्डबर्ग के बीच का रिश्ता किसी से छुपा नहीं है। गोल्डबर्ग और ऑस्टिन दोनों ही एक दूसरे की काफी तारीफ करते है। गोल्डबर्ग ने यह बात कई बार मानी है कि उन्होंने हमेशा ही ऑस्टिन से काफी कुछ सीखा है और उन्हें इस बात का मलाल हमेशा रहेगा कि वो कभी उनके साथ पूरे मैच में लड़ नहीं पाए। गोल्डबर्ग के WWE में आखिरी मैच के दौरान ऑस्टिन गेस्ट रेफरी थे, तो क्या ऑस्टिन आगे भी ऐसा कर सकते है। 1- ब्रॉक लैसनर ggoldberg-youtube.com_-1-1476341338-800 जैसा कि पहले बताया था कि इस लिस्ट के आखिरी नाम से आप सब हैरान रह जाएंगे। गोल्डबर्ग और लैसनर एक दूसरे के खिलाफ रिंग में उतरने वाले है, लेकिन WWE को इन दोनों की दोस्ती से कुछ लेना देना नहीं है। गोल्डबर्ग ने कई बार लैसनर की तारीफ की है और यह बात भी कही कि वो हमेशा ही बीस्ट का साथ देंगे। गोल्डबर्ग ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैं उन्हें अच्छे से जानता हूँ, मुझे वो पसंद भी और मैं हमेशा ही उनके साथ खड़ा रहूँगा।" अब जब यह दोनों आमने सामने आने वाले है, तो WWE इन दोनों की दोस्ती को छुपाना चाहेगी। लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications