ऐज
Ad

पिछले साल Royal Rumble में ऐज ने नौ साल बाद वापसी की थी। उनके दूसरे रन में फैंस बडे़ मैच देखना चाहते हैं। रैंडी ऑर्टन के साथ उनकी राइवलरी जबरदस्त रही थी। हालांकि पिछले साल ही उन्हें इंजरी आ गई थी। इसके बाद वो नजर नहीं आए। फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। ऐज की इंजरी का समय पूरा हो गया है। यानि की अब वो किसी भी समय वापसी कर सकते हैं।
ऐज और जॉन सीना की राइवलरी पहले भी यादगार रही है। लेकिन फैंस एक बार फिर इन दोनों का जलवा रिंग में देखना चाहते हैं। WWE इतिहास में इनकी राइवलरी को सबसे ऊपर रखा जाता है। दोनों काफी बडे़ सुपरस्टार हैं। अब दोनों लैजेंड बन चुके हैं। एक अंतिम मैच इन दोनों के बीच जरूर होना चाहिए। इन दोनों का मैच बहुत बड़ा होगा। बड़े इवेंट में इन दोनों के मैच को देखना हर कोई पसंद करेगा।
Edited by PANKAJ JOSHI