ड्रू मैकइंटायर
Ad

वैसे WrestleMania में ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना का मैच तो बनता है। इस मैच का नाम सुनते ही मन में अच्छा ख्याल आ रहा है। ड्रू मैकइंटायर WWE में इस समय टॉप पर है। पिछला साल उनके लिए शानदार रहा था। इस समय वो WWE चैंपियन भी हैं। Royal Rumble में इस साल गोल्डबर्ग के साथ ड्रू मैकइंटायर का मैच होने वाला है। उम्मीद ये जताई जा रही है कि मैकइंटायर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर लेंगे।
सोचिए अगर WrestleMania में ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होगा तो कितना मजा आएगा। ड्रू मैकइंटायर को इस मैच से बहुत फायदा होगा। जॉन सीना के साथ काम करना उनका ड्रीम भी रहा है। ये एक पासिंग द टॉर्च मोमेंट होगा। सिंगल मैच में इन दोनों का मुकाबला भी कभी नहीं हुआ है। तो ये मैच जरूर होना चाहिए।
Edited by PANKAJ JOSHI