इस हफ्ते रॉ में जॉन सीना ने अपने करियर में पहली बार पूर्व चैंपियन गोल्डस्ट का सामना किया। सीना के इतने लंबे करियर को देखते हुए फैंस को काफी हैरानी हुई कि आजतक उनका मैच गोल्डस्ट के साथ नहीं हुआ था। सीना 16 बार WWE चैंपियन रह चुके हैं और इसको हासिल करने के लिए उन्हें कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा है। साथ ही मेंं सीना ने अपने करियर में मिड कार्ड से लेकर टॉप कार्ड तक कई बड़े सुपरस्टार्स को मात दी है। हालांकि फैंस को यह बात जानकार हैरानी होगी कि अभी भी ऐसे 5 सुपरस्टार्स हैं, जिनके खिलाफ सीना ने एक भी सिंगल्स मैच नहीं लड़ा है। जी हां WWE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 5 सुपरस्टार्स की लिस्ट जारी की है, जिनके खिलाफ सीना ने आजतक कोई मैच नहीं लड़ा।
मैट हार्डी
मैट हार्डी इस समय रॉ में ब्रे वायट के खिलाफ फिउड में नजर आ रहे हैं। हालांकि यह दोनों कभी भी सिंगल्स मैच में नहीं लड़े हैं। सीना और माइकल्स एक बार मैट और जैफ हार्डी के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप को जरूर गंवा बैठे थे। निश्चित ही फैंस इन दोनों के बीच एक यादगार मैच जरूर देखना चाहेंगे।
शेन मैकमैहन
इस नाम को देखकर फैंस सबसे ज्यादा हैरान हुए होंगे, क्योंकि शेन मैकमैहन हमेशा से ही बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ शानदार मैच लड़ने के लिए जाने जाते हैं। शेन मैकमैहन के कर्ट एंगल, द अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के खिलाफ हुए मैच को याद कीजिए। भले ही शेन इस समय ब्लू ब्रांड के कमिश्नर हो, लेकिन सीना को भी उनके खिलाफ लड़ने में कोई दिक्कत नहीं होगी। जॉन सीना को अगर रैसलमेनिया के लिए कोई विरोधी नहीं मिला, तो शेन मैकमैहन के खिलाफ मैच भी बुरा विकल्प नहीं होगा।
बॉबी रूड़
बॉबी रूड को WWE में आए हुए भी ज्यादा समय नहीं हुआ है और इसके साथ ही सीना भी स्मैकडाउन में इतना नजर नहीं आते। साल 2015 में सीना जब यूएस चैंपियन बने थे, तो उनकी काफी तारीफ हुई थी। सीना अगर अपने अच्छे दिन वापस पाना चाहते हैं, तो वो रूड को यूएस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करके एक बार फिर इस टाइटल को अपने नाम कर सकते हैं।
चैड गेबल
इस मैच को लेकर फैंस बिल्कुल भी उत्साहित नहीें होंगे। भले ही चैड गेबल ने टैग टीम के रूप में शानदार काम किया हो, लेकिन सिंगल परफॉर्मर के तौर पर किसी ने उन्हें ज्यादा देखा नहीं है। हालांकि अगर सीना उन्हें चैलेंज करते हैं, तो निश्चित ही गेबल इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहेंगे।
कोफी किंग्सटन
कोफी किंग्सटन और सीना के करियर में ज्यादा फर्क नहीं है, लेकिन यह दोनों सिर्फ आजतक मल्टीमैन मैच में ही लड़ते हुए नजर आए हैं। कुछ साल पहले इन दोनों के बीच मैच की उम्मीद बढ़ी थी, लेकिन यह मैच नहीं हो पाया था। न्यू ़डे के बिग ई और जेवियर वुड्स का मैच सीना के खिलाफ हुआ है, लेकिन कोफी को अभी भी उनके मैच का इंतजार है।