3- सबसे ज्यादा बार WWE 24/7 टाइटल जीतने वाले आर ट्रुथ
WWE सुपरस्टार आर ट्रुथ के साथ अभी तक लाना ने काम नहीं किया है और इस वजह से लाना एवं इस दिग्गज सुपरस्टार को एक साथ स्टोरीलाइन में शामिल किया जा सकता है। जहाँ लाना इस पूर्व 24/7 चैंपियन को मैनेज कर सकती हैं।
2- द आइकॉनिक्स
द आइकॉनिक्स टैग टीम ने कुछ समय पहले ही वापसी की हैं। अगर आने वाले समय में इस टैग टीम और लाना को एक साथ स्टोरीलाइन में शामिल किया जाता है तो यह चीज प्रो रेसलिंग फैंस को बहुत पसंद आएगी। इसके लिए कंपनी लाना को इस टैग टीम की मैनेजर बना सकती हैं।
1- WWE सुपरस्टार हम्बर्टो कारिलो
हम्बर्टो कारिलो ने पिछले साल मेन रोस्टर में डेब्यू किया था और डेब्यू के बाद कंपनी ने इन्हें पुश भी दिया था लेकिन बाद में कंपनी ने इन्हें पुश देना बंद कर दिया। हम्बर्टो की रिंग स्किल बहुत अच्छी है लेकिन माइक स्किल अच्छी नहीं है और इस वजह से लाना को इन्हें मैनेज करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले फैसले जो WWE ने अभी तक इस साल लिए