WWE सुपरस्टार्स हर बार जब रिंग में किसी मैच में हिस्सा लेते हैं तो उन्हें बहुत सावधानी से काम करना होता है क्योंकि किसी मूव को करने में हुई उनकी एक गलती से उनका रेसलिंग करियर बर्बाद हो सकता है। कई बार मैच में फाइट करने के दौरान रेसलर्स को गर्दन, पैर और शरीर के दूसरे हिस्सों में इंजरी हो जाती है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ विंस मैकमैहन की असली में लड़ाई हुई थीइस आर्टिकल में हम उन 5 WWE रेसलर्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने मैच के दौरान अपने दांत खो दिए।5- शार्लेट फ्लेयरCharlotte: "I can't take a picture I lost my teeth" (from instagram: huglikekim) pic.twitter.com/v9PYY9uZoQ— Jansawa (@janjasawa) May 11, 2018शार्लेट फ्लेयर बहुत काबिल सुपरस्टार है। इन्होंने NXT ब्रांड और मेन रोस्टर दोनों ही में शानदार काम किया। इन्होंने अपने रेसलिंग करियर में अभी तक 12 बार विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की है और इनका दांत भी एक मैच के दौरान टूट गया था। यह घटना 2018 में हुई जब WWE यूरोपियन टूर पर थी। जर्मनी के ओबरहॉस में एक लाइव इवेंट के दौरान शार्लेट फ्लेयर और तत्कालीन स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन कार्मेला के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच के दौरान शार्लेट के दांत टूट गए थे और इसका पता तब चला जब वह मैच खत्म होने के बाद फैंस के साथ फोटो ले रही थी।Charlotte Flair apparently loses teeth at #WWE live event; Tom Phillips responds to his critics https://t.co/IPfPZBdUsy pic.twitter.com/czDguVn7SB— NoDQ.com: WWE Extreme Rules news #ExtremeRules (@nodqdotcom) May 11, 20184- WWE सुपरस्टार सिजेरोAnybody know a good dentist? Isaac Yankem DDS? This is not over. Still #TheBar @wwesheamus #WWENoMercy pic.twitter.com/wchmwfUkDG— Cesaro “Espresso” (@WWECesaro) September 25, 2017सिजेरो WWE में मौजूद सबसे काबिल रेसलर्स में से एक है और हाल ही में इन्होंने नाकामुरा के साथ मिलकर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की है। कंपनी द्वारा आयोजित 2017 में नो मर्सी पीपीवी में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। यह मैच तत्कालीन रॉ टैग टीम चैंपियंस सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ और शेमस एवं सिजेरो के बीच हुआ था। इस मैच के दौरान सिजेरो के दांत टूट गए थे।ये भी पढ़ें: लंबे बालों में कैसे दिखेंगे ये WWE सुपरस्टार्सCesaro loses two teeth sorry about laughing I couldn't help it! #WWENOMercy pic.twitter.com/mKSn0Rr5ES— Wrestling LAD (@WrestlingLAD) September 25, 2017ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने WCW स्टार्स से शादी की