शिंस्के नाकामुरा
Ad
Ad
शिंस्के नाकामुरा कई महीनों से संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे थे, लेकिन बैरन कॉर्बिन से क्राउन को जीतकर अब वो ऑफिशियल रूप से किंग का दर्जा प्राप्त कर चुके हैं। वहीं रिक बूग्स के साथ उनकी पार्टनरशिप भी काफी सुर्खियां बटोर रही है।
एक तरफ वो किंग होने की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और इस बीच उन्हें WWE आईसी चैंपियनशिप पर अपना फोकस शिफ्ट करते देखना भी कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी। एक तरफ क्रूज और नाकामुरा आमने-सामने होंगे और दूसरी ओर कमांडर अजीज और रिक बूग्स एक-दूसरे से निपट रहे होंगे।
Edited by Aakanksha