WWE को अपने सुपरस्टार्स के नाम खुद ही रखने पड़ते हैं। चाहे वह दूसरी कंपनी का कोई सुपरस्टार हो या पूर्व NXT रेसलर, इनके नामों में बदलाव बहुत आश्चर्यजनक और भ्रमित करने वाले होते हैं। इन नामों में परिवर्तनों का उदाहरण हाल ही में NXT 2.0 पर हुआ जब पूर्व NXT यूके चैंपियन वॉल्टर का नाम बदल कर गंथर रख दिया गया। इसके बाद कंपनी को लेकर फैंस का जबरदस्त तरीके से गुस्सा सामना आया। एक समय था जब उपनामों में बदलाव कई बार सफल भी हुए हैं, लेकिन अक्सर इन चीजों को फैनबेस की आलोचना का सामना करना पड़ता है।इस आर्टिकल में हम जानेंगे 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिनके नाम बदलकर सबसे खराब नाम रख दिए गए।#5 कोल्ट कबाना WWE में बने स्कॉटी गोल्डमैनBennett Karoll@thebennettkFORGOTTEN WRESTLING CHARACTERS PART FIVE:Name: Scotty GoldmanPortrayed by: Colt CabanaGimmick: “How do we make it more obvious Colt Cabana is Jewish?”11:15 AM · Oct 16, 2020141FORGOTTEN WRESTLING CHARACTERS PART FIVE:Name: Scotty GoldmanPortrayed by: Colt CabanaGimmick: “How do we make it more obvious Colt Cabana is Jewish?” https://t.co/M43F2Os724कोल्ट कबाना 2007 में एक फैनबेस के साथ वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट में आए थे। शिकागो के कबाना ने इंडिपेंडेंट रेसलिंग में अपना काफी नाम बनाया था। कई फैंस का मानना था कि WWE सीएम पंक की तरह कोल्ट के फैनबेस को भी कंपनी की ओर खींच कर ले आएगी जहां कोल्ट को अच्छा खासा पुश देकर ऊपर उठाया जा सके। हालाँकि, कंपनी ने कुछ और निर्णय लिया। दरअसल, कोल्ट "बूम बूम" कबाना के नाम से जानने के बावजूद कंपनी ने अपने मेन रोस्टर कॉल-अप पर उनका नाम बदलकर स्कॉटी गोल्डमैन कर दिया। इस बदलाव से फैंस काफी नाराज थे। एक जबरदस्त रन के बाद, कंपनी ने 2009 में स्कॉटी गोल्डमैन के साथ अलग होने का फैसला किया जिससे कोई भी हैरान नहीं हुआ। उन्होंने इंडीज में लौटने पर फिर से कोल्ट कबाना नाम का उपयोग करना शुरू कर दिया। अब, वह खुद AEW में डार्क ऑर्डर का हिस्सा है।