4) पूर्व NXT टैग टीम चैंपियंस द वॉर रेडर्स WWE के मेन रोस्टर में वाइकिंग एक्सपीरियंस बन गए
वाइकिंग रेडर्स इस समय WWE के मेन रोस्टर में टॉप टैग टीमों में से एक हैं। वो वर्तमान में SmackDown टैग टीम टाइटल के लिए नंबर एक के दावेदार हैं और भविष्य में द उसोज का सामना करने वाले हैं। WWE से पहले इस टैग टीम को वॉर मशीन के नाम से जाना जाता था। उनके NXT में आने पर, उनका नाम बदलकर वॉर रेडर्स कर दिया गया।
हालांकि 2019 में मेन रोस्टर में उनके नाम बदलकर एरिक और ईवार कर दिए गए, जबकि उनकी टैग टीम का नाम बदलकर वाइकिंग एक्सपीरियंस कर दिया गया। फैंस इस नाम से नाराज थे जिसके बाद WWE ने उनका फिर से नाम बदलकर वाइकिंग रेडर्स रखा।
3) जो हेनिग WWE के NXT ब्रांड के लिए माइकल मैकगिलिकट्टी बने
फैंस पूर्व दिग्गज के बच्चों को देखने के लिए ज्यादा उत्साहित रहते हैं। रैंडी ऑर्टन और शार्लेट फ्लेयर वर्तमान में रोस्टर पर दूसरी पीढ़ी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से हैं। हालांकि, ऐसे कई मौके आए हैं जहां कंपनी ने एक नए सुपरस्टार को पारिवारिक इतिहास से अलग हटकर अपना नाम बनाने पर जोर दिया है।
इसी वजह से मिस्टर परफेक्ट कर्ट हेनिग के बेटे जो हेनिग के नाम को कंपनी ने NXT में माइकल मैकगिलिकट्टी में बदलने का फैसला किया। इससे फैंस काफी नाराज थे जिसके बाद कंपनी ने हेनिग के रीडेब्यू पर उनका नाम कर्टिस एक्सल रखा। यह नाम उनके पिता और दादा के नाम पर आधारित था और फैंस द्वारा इसकी सराहना की गई थी।