5 सुपरस्टार्स जिन्होंने आज तक WWE या यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच नहीं लड़ा है

बिग ई और द उसोज़
बिग ई और द उसोज़

WWE में आने के बाद हर एक रेसलर का सपना होता है कि वो एक दिन WWE या यूनिवर्सल चैंपियन बने, लेकिन उनमें से कुछ का ही सपना पूरा हो पाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रोमोशन के रोस्टर में सुपरस्टार्स की संख्या अन्य कंपनियों से ज्यादा है, इसलिए सभी को टॉप पर पहुंचने का मौका देना संभव नहीं है।

इसलिए डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) और द मिज़ (The Miz) जैसे सुपरस्टार्स ने अपना अधिकांश करियर मिड-कार्ड डिविजन में रहते हुए गुजारा है। हालांकि ये दोनों वर्ल्ड चैंपियंस बन चुके हैं, लेकिन हर किसी की किस्मत एक जैसी नहीं होती।

कुछ टैलेंटेड सुपरस्टार्स की किस्मत इतनी खराब रही है कि उन्हें आज तक कभी WWE या यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ने तक का मौका नहीं मिला है। इसलिए आइए जानते हैं उन 5 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें आज तक कोई WWE या यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच नहीं मिला है।

WWE सुपरस्टार बिग ई

दिसंबर 2012 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू करने के बाद बिग ई प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में अच्छा नाम कमा चुके हैं। वो पूर्व NXT चैंपियन, 2 बार WWE आईसी चैंपियन और कई बार के टैग टीम चैंपियन भी बन चुके हैं। द न्यू डे का मेंबर रहते बिग ई ने साल 2019 में अपने साथी कोफी किंग्सटन को WWE चैंपियन बनते देखा। वहीं किंग्सटन को Money in the Bank 2021 में भी लैश्ले के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल शॉट मिला था, जिसे वो भुना नहीं पाए।

दुर्भाग्यवश कोफी के पूर्व पार्टनर बिग ई को आज तक दोनों में से किसी चैंपियनशिप को जीतने का अवसर नहीं मिला है। लेकिन चैंपियनशिप मैच ना मिलने का उनका ये बुरा दौर जल्द ही समाप्त होने वाला है क्योंकि इस साल वो मिस्टर Money in the Bank बने हैं। अब अगले 12 महीनों में उनके पास किसी भी ब्रांड के चैंपियन को चैलेंज करने का मौका होगा।

ज़ेवियर वुड्स

द न्यू डे में अपने पूर्व पार्टनर बिग ई की तरह ज़ेवियर वुड्स को भी आज तक WWE या यूनिवर्सल चैंपियन बनने का मौका नहीं मिला है। उन्हें टैग टीम डिविजन में अपार सफलता मिली है, लेकिन बिग ई और कोफी किंग्सटन की तरह वो कोई सिंगल्स टाइटल नहीं जीत पाए हैं। अपने करियर में उन्होंने 3 बार किसी सिंगल्स टाइटल के लिए चैलेंज किया है, जिनमें 2 बार यूएस चैंपियनशिप और 1 आईसी चैंपियनशिप मैच शामिल रहे।

अपोलो क्रूज़

अपोलो क्रूज़ को WWE से जुड़े 8 साल पूरे होने वाले हैं और इन 8 सालों में उन्होंने अच्छा नाम कमाया है। NXT में काम करते हुए 5 बार NXT चैंपियन को चैलेंज किया, लेकिन कभी टाइटल अपने नाम नहीं कर सके। क्रूज़ ने आईसी टाइटल के रूप में इसी साल WWE में अपनी दूसरी चैंपियनशिप जीत दर्ज की थी। इसके अलावा वो मई 2020 में यूएस चैंपियन भी बने थे। दुर्भाग्यवश अभी तक उन्हें कंपनी के दोनों बड़े टाइटल्स को जीतने का मौका अभी तक नहीं मिल पाया है।

चैड गेबल

चैड गेबल ने साल 2014 में WWE को जॉइन किया था, उसके बाद जेसन जॉर्डन के साथ मिलकर अमेरिकन अल्फा टैग टीम का गठन किया। एक टीम के रूप में वो NXT और SmackDown टैग टीम चैंपियंस भी बने। मेन रोस्टर में आने और जॉर्डन से अलग होने के बाद उन्होंने बॉबी रूड के साथ टीम बनाकर Raw टैग टीम चैंपियनशिप जीती। गेबल ने अपने करियर में केवल एक ही बार किसी सिंगल्स टाइटल के लिए चैलेंज किया है। 4 साल पहले उन्होंने केविन ओवेंस को यूएस टाइटल के लिए चुनौती दी, लेकिन उस मैच में उन्हें हार झेलनी पड़ी थी।

जिमी उसो

द उसोज़ पिछले 10 साल से भी ज्यादा समय से WWE में काम कर रहे हैं। वो अभी तक 5 बार SmackDown और 2 बार Raw टैग टीम चैंपियंस बन चुके हैं। वो कुछ दिन पहले Money in the Bank 2021 में डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो को हराकर नए SmackDown टैग टीम चैंपियंस बने हैं। जे उसो अपने कज़िन ब्रदर रोमन रेंस को 2 बार यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज कर चुके हैं मगर जिमी को कभी WWE या यूनिवर्सल चैंपियन बनने का मौका नहीं मिला है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now