WWE में आने के बाद हर एक रेसलर का सपना होता है कि वो एक दिन WWE या यूनिवर्सल चैंपियन बने, लेकिन उनमें से कुछ का ही सपना पूरा हो पाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रोमोशन के रोस्टर में सुपरस्टार्स की संख्या अन्य कंपनियों से ज्यादा है, इसलिए सभी को टॉप पर पहुंचने का मौका देना संभव नहीं है।इसलिए डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) और द मिज़ (The Miz) जैसे सुपरस्टार्स ने अपना अधिकांश करियर मिड-कार्ड डिविजन में रहते हुए गुजारा है। हालांकि ये दोनों वर्ल्ड चैंपियंस बन चुके हैं, लेकिन हर किसी की किस्मत एक जैसी नहीं होती।कुछ टैलेंटेड सुपरस्टार्स की किस्मत इतनी खराब रही है कि उन्हें आज तक कभी WWE या यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ने तक का मौका नहीं मिला है। इसलिए आइए जानते हैं उन 5 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें आज तक कोई WWE या यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच नहीं मिला है।WWE सुपरस्टार बिग ईthis picture is so pure and wholesome :,) i’m so happy for big e #MITB pic.twitter.com/a8pFmi17Ft— sara ◉ — 𝙛𝙖𝙣 𝙖𝙘𝙘 (@embracethvision) July 19, 2021दिसंबर 2012 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू करने के बाद बिग ई प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में अच्छा नाम कमा चुके हैं। वो पूर्व NXT चैंपियन, 2 बार WWE आईसी चैंपियन और कई बार के टैग टीम चैंपियन भी बन चुके हैं। द न्यू डे का मेंबर रहते बिग ई ने साल 2019 में अपने साथी कोफी किंग्सटन को WWE चैंपियन बनते देखा। वहीं किंग्सटन को Money in the Bank 2021 में भी लैश्ले के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल शॉट मिला था, जिसे वो भुना नहीं पाए।This just made me make so much noise, I’m pretty sure my next door neighbours banged on the wall telling me to shut up 😂!The best and absolutely right call. Big E for champ 2021! 🎉 🎉 pic.twitter.com/NqK9RT6uUN— Simon Miller (@SimonMiller316) July 19, 2021दुर्भाग्यवश कोफी के पूर्व पार्टनर बिग ई को आज तक दोनों में से किसी चैंपियनशिप को जीतने का अवसर नहीं मिला है। लेकिन चैंपियनशिप मैच ना मिलने का उनका ये बुरा दौर जल्द ही समाप्त होने वाला है क्योंकि इस साल वो मिस्टर Money in the Bank बने हैं। अब अगले 12 महीनों में उनके पास किसी भी ब्रांड के चैंपियन को चैलेंज करने का मौका होगा।