#3 विक्टोरिया- डॉक्टर (?)
Ad
प्रश्नचिन्ह के पीछे एक कारण हैं। रेसलर बनने के पहले विक्टोरिया बॉडी बिल्डर और एक फिटनेस कोच थी। एक रेसलर के लिए यह आम बात है। लेकिन उनके बाकी के काम थोड़े अजीब थे। ढेर सारे कम्पटीशन जीतने के पहले वें एक टिश्यू बैंक में काम करती थी। इस व्यवसाय में वें मृत व्यक्ति के शरीर के हिस्सों निकालती थी, ताकि उसे किसी और व्यक्ति में आरोपण किया जा सके। इसके अलावा विक्टोरिया का खुद का रेस्टोरेंट और कस्टम कार की दुकान भी थी, लेकिन 2010 में लगी आग में ये सब नष्ट हो गया।
Edited by Staff Editor