#4 रेवन- कई नौकरियां
Ad
अपने लंबे कैरियर में रेवन एक लोकप्रिय रेसलर रहे हैं। उन्होंने WWE में कोई बड़ा काम तो नहीं किया, लेकिन WWE के बाहर बड़े-बड़े काम किए। वैसे रेवन ने रेसलिंग के अलावा ढेर सारे दूसरे काम भी किये। कई काम उन्हें पसंद भी आते थे और कइयों में वें कामयाब भी रहे हैं। जॉन सीना की तरह रेवन भी एक लिमोज़िन ड्राईवर थे। उन्होंने रेस्तरां में बस बॉय और बॉडी गॉर्ड की भी नौकरी की है। कहा जाता है कि वें एक पुलिस अफसर भी थे। रेसलिंग से जुड़ने के बाद उनके नौकरियों के ढेर सारे रास्ते भी खुल गए। कॉमिक प्रशंसक होने के कारण उन्होंने 'स्पाइडर मैन #14: लास्ट शूट आउट' भी लिखा।
Edited by Staff Editor