#5 द मिज़- शो बिज़नेस
द मिज़ कभी कभार जीतने वाले रेसलर थे। उन्हें WWE का चैंपियन और रेसलमेनिया XXVII जैसे मुख्य इवेंट में शामिल करने के फैसले की आज भी आलोचना की जाती है। ऐसे फैसले लेने के पीछे का कारण द मिज़ के रिएलिटी टेलीविज़न से जुड़े होने को माना जाता है। उनकी रिएलिटी टेलीविज़न की शुरुआत 2001 से हुई जब उन्हें MTV की द रियल वर्ल्ड में काम करने का मौका मिला। उसके बाद उन्होंने बैटल ऑफ़ द सीज़न, बैटल ऑफ़ सैक्सेस, बैटल ऑफ़ सैक्सेस 2, इंफर्नो 2 में काम किया। रिएलिटी टेलीविज़न के कारण ही उन्हें रेसलिंग में काम मिला। वें हर चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुँचते थे लेकिन हमेशा दूसरे स्थान पर रहे। WWE के साथ करार में भी वें महिलाओं के रेसलिंग की मेजबानी किया करते थे। अब तो उन्हें ज्यादातर मिज टीवी पर ही देखा जाता है। लेखक: मिहिर चक्रपाणि, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी