5 रैसलर्स जो बिल गोल्डबर्ग जैसे बनने की क्षमता रखते थे

1998 के मंडे नाईट वार्स के दौरान WCW को इस बात का अंदाजा था कि अब वो महज NWO पर निर्भर नहीं रह सकते। नैश, हॉगन और उनके साथियों में धमाल मचाने की क्षमता है, लेकिन अब कुछ नया आना चाहिए। इस समय एंट्री हुई एक भूतपूर्व प्रो-फुटबॉल खिलाड़ी गोल्डबर्ग की जिन्होंने अपने कुछ मैचेज़ के बाद मैनेजमेंट को ये यकीन दिलाया कि वो काफी शक्ति रखते हैं और उनमें अगले स्टार वाली पावर है। ये रिंग तक आते थे, और कुछ ही मिनटों में सामने वाले को चारों खाने चित कर पूछते थे कि अगला कौन है? जैसे जैसे वक़्त बदला, रैसलर्स ने इस प्रथा को अपनाया और कुछ ऐसे रैसलर्स रहे जिनमें अगला गोल्डबर्ग बनने के लक्षण दिखे, और आज हम ऐसे ही 5 रैसलर्स की बात करेंगे। #1 बैरन कॉर्बिन d1853-1510774999-500 बैरन और गोल्डबर्ग में शारीरिक रूप से तो कोई समानता नहीं है, लेकिन इनके NXT में मैचेज़ बिल्कुल गोल्डबर्ग स्टाइल ही छोटे होते थे और एक समय तो ये आया जब फैंस उनके मैच के शुरू होने और अंत होने के समय को गिनते थे। बैरन असल में अपने से छोटे रैसलर्स के साथ लड़ते थे, और इसकी वजह से वो कुछ मूव्स के बाद इतने घातक हो जाते थे कि महज एक एंड ऑफ डेज़ मूव के साथ वो मैच को समाप्त कर देते थे। अब वो मेन रॉस्टर पर हैं और ऐसा कर पाना मुमकिन नहीं है, क्योंकि मैचेज़ लम्बे भी है, और प्रतिद्वंदी तगड़े भी, इसलिए अब ऐसा नहीं लगता कि वो कमाल दोबारा होगा, लेकिन एक समय पर वो दूसरे गोल्डबर्ग माने जाते थे। #2 नाया जैक्स 32df3-1510775092-500 एक दौर था जब WWE में सिर्फ दुबली पतली, और रैसलिंग में अच्छी/एवरेज महिला रैसलर्स भी होती थी। जैसे वक्त बदला वैसे ही ये तरीका भी और नाया जैक्स जैसी रैसलर्स ने NXT पर अपना प्रभुत्व दिखाया, और उस समय उन्हें NXT विमेंस चैंपियनशिप भी जीतने को मिली, हालांकि वो एक नियत और अच्छे समय कि जगह कुछ समय तक ही चैंपियन रहीं। उसके बाद वो मेन रॉस्टर आई और वहां उन्होंने पूरे रॉस्टर पर अपना दबदबा दिखाया, और ऐसा शायद कम ही आपने देखा होगा जहां किसी महिला रैसलर ने एक साथ 2 या उससे ज़्यादा रैसलर्स पर एक साथ धावा दिखाया हो। उनके मैचेज़ भी गोल्डबर्ग की तरह बहुत कम समय के होते हैं। इस सब के बाद भी उन्होंने कोई बड़ी चैंपियनशिप नहीं जीती है, और इसका अर्थ है कि उनके अच्छे दिन बहुत जल्द आएंगे। #3 मैसन रायन 8a5f9-1510775294-500 इन्हें सीएम पंक के नए नैक्सस का हिस्सा बनाने के लिए लाया गया था, और उनकी शारिरिक बनावट देखकर किसी को भी बतिस्ता याद आ जाएगा। इनको रैसलमेनिया 27 में पंक के साथ होना चाहिए था लेकिन कंपनी ने इन्हें वहां से दूर कर दिया और साथ ही जितनी शक्ति इन्होंने केन और बिग शो के मूव को रोककर तथा पलटकर दिखाई थी उससे फैंस को इनपर विश्वास हो चला था, पर शायद कंपनी को इनसे ज़्यादा उन दो लैजेंड पर ज़्यादा विश्वास था, इसलिए ये कभी गोल्डबर्ग नहीं बन सके। #4 ब्रॉन स्ट्रोमन d8fc2-1510775400-500 ब्रॉन को वायट फैमिली के काले भेड़ की तरह WWE में लाया गया था और उनका काम था ब्रे के हुक्म की तामील करना, लेकिन जैसे ही ब्रैंड स्प्लिट हुआ और वायट फैमिली तितर बितर हुई, ब्रॉन को अकेले अपने हुनर को दिखाने का मौका मिला। उन्होंने पहले तो कुछ छोटे रैसलर्स संग लड़ाई लड़ी, लेकिन बाद में उनकी लड़ाई रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और ब्रॉक लैसनर से होने लगी और उन्होंने निराश नहीं किया। इन्होंने अपने काम से ये साबित किया है कि अगर हुनर हो तो कमाल किया जा सकता है, और इस समय जिस प्रकार का नाम उनको मिल रहा है, और जितनी जल्दी वो मैचेज़ खत्म करते हैं, उन्हें गोल्डबर्ग के समकक्ष रखा जा सकता है। #5 रायबैक 58047-1510775458-500 ये गोल्डबर्ग की एक कार्बन कॉपी कहे जा सकते हैं, क्योंकि ये पहले नैक्सस में शेफ्फील्ड कहलाते थे, और बाद में रायबैक। इनकी फिनिशिंग मूव और इनकी इंटेंसिटी गोल्डबर्ग से मेल खाती थी और शायद इसी वजह से फैंस इनके मैच में गोल्डबर्ग के चाँट्स लगाते थे। एक समय ये अफवाह भी थी कि इन दोनों के बीच एक मैच हो सकता है, लेकिन मार्क हैनरी संग मैच हारने के बाद वो हील बन गए और भले ही जॉन सीना के साथ उनका WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ, पर उनका करियर नहीं संभला। इस सबके बीच असली गोल्डबर्ग ने 2016 में एंट्री की और ब्रॉक लैसनर संग एक मैच लड़ा जिसने साबित किया कि गोल्डबर्ग सिर्फ 1 ही हो सकता है। लेखक: डैनियल क्रम्प, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now